December 23, 2024 11:38 am

काजोल हुई बेटी नीसा ने नाराज़ ; बोलीं – ‘एटीट्यूड ठीक करो’

सोशल संवाद/डेस्क :  काजोल की बेटी नीसा देवगन काफी फेमस हैं। उन्होंने अभी तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में कदम नहीं रखा है। लेकिन, सोशल मीडिया पर उनके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। वह इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस को अपनी सोशल लाइफ के बारे में काफी कुछ बताती हैं। परंतु अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कम ही चीजें शेयर करती हैं। हालांकि, उनकी मां उनके बारे में बिना किसी झिझक के बातें बताती रहती हैं। हाल ही में, काजोल ने नीसा से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया।

काजोल ने बताया कि जब उन्होंने उनकी बेटी को उनका एटीट्यूड ठीक करने की सलाह दी तब उनकी बेटी ने पलटकर क्या जवाब दिया। काजोल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने अपनी बेटी से कहा, ‘अपना एटीट्यूड ठीक करो।’ इसके जवाब में उसने कहा, ‘एटीट्यूड की शिकायत के लिए कृपया मेरे निर्माताओं से संपर्क करें।’ बता दें, काजोल की बेटी नीसा बिल्कुल उनके जैसी हैं। काजोल ने कई बार इस बात का दावा किया है।

काजोल ने इंस्टंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘एक बार मैं बहुत परेशान थी। मैंने कहा, नीसा मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी बेटी बिल्कुल तुम्हारी जैसी हो। जब मैं अपनी मां को परेशान करती थी तब मेरी मां भी मुझसे यही कहती थी। मैंने भी कह दिया। उसने जवाब में कहा, नहीं! मैं बेटा पैदा करूंगी। क्योंकि मैं अपने जैसी बेटी को संभाल नहीं पाऊंगी। मैंने कहा, अब समझ आया तुम्हें।’

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर