December 26, 2024 9:27 pm

मानगो वसुंधरा एस्टेट में कलश यात्रा 25 को, शिव कथा 26 से

सोशल संवाद/डेस्क : मानगो एनएच 33 स्थित वसुंधरा एस्टेट (नियर इरीगेशन कॉलोनी) में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सोमवार 25 दिसम्बर को कलश यात्रा एवं व्यास पूजन से शुभारंभ होगा। कलश यात्रा के दौरान शिव परिवार के झांकी भी रहेगी। वसुंधरा एस्टेट से दोपहर 01 बजे कलश यात्रा निकलेगी, जो एनएच 33 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर वापस कथा स्थल लौटेगी। यह जानकारी कृष्णा शर्मा (काली शर्मा) ने रविवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन मंगलवार 26 दिसम्बर से श्री शिव महापुराण कथा का प्रसंग रोजाना संध्या 04 से 07 बजे तक होगा, जो 01 जनवरी सोमवार तक चलेगा। श्रीधाम वृन्दावन के स्वामी वृजनंदन शास्त्री जी महाराज शिव कथा का व्याख्यान करेंगें। महाराज जी द्धारा व्यासपीठ से कथा वाचन के दौरान शिव भगवान के अलग-अलग रूपों की झांकियों का दर्शन भी कराया जायेगा। इसका आयोजन किरण-उमाशंकर शर्मा परिवार द्धारा किया जा रहा हैं। काली शर्मा ने बताया कि शिव कथा का आस्था चेनल पर सीधा प्रसारण होगा। अंतिम दिन एक जनवरी सोमवार की शाम को भव्य भंडारा के साथ इस धार्मिक कार्यक्रम का समापन होगा।

निवेदक पूर्वक कहना हैं कि मानगो एनएच 33 स्थित वसुंधरा एस्टेट (नियर इरीगेशन कॉलोनी) में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सोमवार 25 दिसम्बर को कलश यात्रा एवं व्यास पूजन से शुभारंभ होगा, जो एक जनवरी सोमवार की शाम को भव्य भंडारा के साथ समापन होगा। सोमवार 25 दिसम्बर को वसुंधरा एस्टेट से दोपहर 01 बजे कलश यात्रा निकलेगी, जो एनएच 33 स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर जाकर पूजा अर्चना कर वापस कथा स्थल लौटेगी। दूसरे दिन मंगलवार 26 दिसम्बर से श्री शिव महापुराण कथा का प्रसंग रोजाना संध्या 04 से 07 बजे तक होगा, जो 01 जनवरी सोमवार तक चलेगा। श्रीधाम वृन्दावन के स्वामी वृजनंदन शास्त्री जी महाराज शिव कथा का व्याख्यान करेंगें।

अतः श्रीमानजी से अनुरोध हैं कि प्रतिदिन समाचार संकलन करने के लिए पत्रकार और फोटोग्राफर को समय पर शिव कथा स्थल, मानगो एनएच 33 स्थित वसुंधरा एस्टेट में भेजने की कृपा करें।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर