November 5, 2024 10:37 pm
advertisement

कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- झारखंडियों के हक और अधिकार को ख़त्म करेगी मोदी सरकार

advertising


सोशल संवाद/डेस्क :
सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत गांगुडीह फुटबॉल मैदान में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के सभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन उपस्थित हुई.

कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंडियों के हक और अधिकार को केंद्र की मोदी सरकार खत्म करने का काम कर रही है. यहां के आदिवासी, मूलवासी, दलित, अल्पसंख्यक सबकी अधिकार को छीनने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने की है. कल्पना सोरेन ने कहा कि 2019 में झामुमो की सरकार बनी तब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने. स्व दुर्गा सोरेन का भी जन्म चांडिल अपने मामाघर में ही हुआ.

षड्यंत्र के तहत हेमंत को भेजा जेल
कल्पना सोरेन ने कहा कि 2019 में जब झामुमो गठबंधन की सरकार बनी तो यह केंद्र सरकार को रास नहीं आई. केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया है. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा आने वाले समय में झारखंड की जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

केंद्र सरकार पर संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का आरोप
कल्पना ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है. उनकी सीटें आते ही वो संविधान बदल देंगे. आरक्षण पर बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार संविधान बदलकर आरक्षण को हटाने का काम करेगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी