सोशल संवाद / बेंगलुरु : अभिनेत्री रान्या राव को डीआरआई ने बेंगलुरू हवाई अड्डे पर कथित तौर पर 14.2 किलोग्राम विदेशी सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया, जिनकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये है।
कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव ने डीआरआई अधिकारियों पर मारपीट और जबरन बयान पर दस्तखत कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप एक पत्र में लिखे हैं, जो उन्होंने डीआरआई के बड़े अधिकारी को लिखा है।
रान्या राव ने आरोप लगाया है कि उन्हें 10-15 बार थप्पड़ मारे गए और जब उन्होंने जबरदस्ती लिखवाए गए बयान पर दस्तखत करने से मना किया तो उन्हें कई बार तमाचे मारे गए।
इस मामले में रान्या राव के सौतेले पिता डीजीपी रामचंद्र राव को ‘जबरन छुट्टी’ पर भेज दिया गया है। डीजीपी रामचंद्र राव की जांच उस सोना तस्करी मामले में हो रही है, जिसमें उनकी सौतेली बेटी रान्या को इसी महीने की शुरुआत में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था।