December 24, 2024 1:51 am

करीना कपूर ने राष्‍ट्रगान का किया अपमान, राष्‍ट्रगान के दौरान कर दी कुछ ऐसी हरकत

सोशल संवाद/डेस्क: बॉलीवुड स‍ितारों को दर्शकों का खूब प्‍यार म‍िलता है, लेकिन अगर इन स‍ितारों से कोई गड़बड़ हो जाए तो लोग उन्‍हें आड़े हाथों लेने में भी देरी नहीं करते. ऐसा ही कुछ हुआ है एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान के साथ, जो हाल ही में एक इवेंट का ह‍िस्‍सा बनने पहुंचीं. मुंबई में हुआ ये इवेंट मह‍िलाओं से जुड़ा था. इस इवेंट में करीना कपूर नेशनल एंथम यानी राष्‍ट्रगान गाते हुए एक ऐसी गड़बड़ कर बैठीं ज‍िसे देखते ही लोगों ने उन्‍हें सोशल मीड‍िया पर ट्रोल करना शुरू कर द‍िया.

मुंबई के इस कार्यक्रम में करीना कपूर लाल रंग की शॉर्ट कुर्ती और धोती स्‍कर्ट में नजर आईं. इसी इवेंट का वीड‍ियो सामने आया है. इस वीड‍ियो में करीना राष्‍ट्रगान गाते हुए वक्‍त हाथ बांधे हुए नजर आ रही हैं. शुरुआत में तो करीना सावधान की मुद्रा में ही थीं, लेकिन आखिर के कुछ पलों में वो अपने दोनों हाथ पकड़ लेती हैं. बस फिर क्‍या थी, इसी वीड‍ियो पर लोग करीना को जमकर लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

एक यूजर ने करीना के इस वीड‍ियो पर ल‍िखा है, ‘इसे कोई बताओ कि नेशनल एंथम में सावधान खड़े होते हैं, हाथ पकड़ कर नहीं.’वहीं एक और यूजर ने ल‍िखा, ‘राष्‍ट्रगान सावधान की स्‍थ‍िति में गाया जाता है… ये क‍ितना शर्मनाक है कि ऐसे खुद को स्‍टार कहलाने वाले लोग इतना भी नहीं जानते.’

वर्कफ्रंट पर करीना कपूर खान जल्‍द ही अपना ओटीटी डेब्‍यू करने जा रही हैं. उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘जाने जान’ का ट्रेलर हाल ही में मुंबई में रिलीज क‍िया गया है. इस फिल्‍म में करीना के साथ व‍िजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं. ये एक इंटेंस मर्डर म‍िस्‍ट्री है, ज‍िसका ट्रेलर काफी प्रोम‍िस‍िंग लग रहा है. न‍िर्देशक शुजॉय घोष की ये फिल्‍म नेटफ्लि‍क्‍स पर र‍िलीज होगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर