सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज (25जुलाई 2025 ) हमारे विद्यालय परिसर में कारगिल दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया । 26 जुलाई को विद्यालय बंद होने के कारण यह कार्यक्रम एक दिन पहले मनाया गया,जिसमें बच्चों ने इस दिन शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया । 26 जुलाई 1999 को भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें हमारे जवानों ने अपनी वीरता और बुद्धिमत्ता से विजय प्राप्त किया । उस दिन के बाद हर वर्ष हम भारतवासी कारगिल दिवस को महोत्सव के रूप में मना कर विजय की खुशी और जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ।

यह भी पढ़े : जेवियर पब्लिक स्कूल में कारगिल विजय दिवस व इंटरनेशनल पेरेंट्स डे श्रद्धा और गर्व से मनाया गया
आज के कार्यक्रम की शुरुआत हमारे स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक अजय विश्वकर्मा ने बच्चों को आज के कार्यक्रम से परिचित करवाया । कक्षा 7 और 8 की छात्राओं ने अपने मनमोहक नृत्य के माध्यम से संपूर्ण विद्यालय परिसर को देशभक्तिमय कर दिया । नन्हे मुन्ने के•जी कक्षा के छात्र भी कहां पीछे रहने वाले थे । अपने जोशमय देशभक्ति द्वारा वे सभी पर छा गए ।

लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना भरने में कक्षा तीन और चार के छात्रों ने अहम भूमिका निभाई , जिसमें वैष्णवी कुमारी कक्षा चार का प्रदर्शन अव्वल रहा । कक्षा एक और दो के छात्रों ने अपने कल्पना को चित्रों पर उतारा । सीनियर कक्षा के छात्रों ने कोलाज और पोस्टर के माध्यम से आज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया । कक्षा 8 की छात्राओं अनुश्री दास ,दीपिका महतो, आकांक्षा अग्रवाल भूमिका माहली और कक्षा सात के छात्र विष्णु ने अहम भूमिका निभाई ।
कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने अपने देशभक्ति की भावना को पोस्टर में उतारा । आज का कार्यक्रम काफी सफल रहा और सभी शिक्षकगण कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान दिया ।









