सोशल संवाद / डेस्क : मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी ने इतिहास रच दिया है। वह अंतरिक्ष में गाना गाने वाली पहली सिंगर बन चुकी हैं। उन्होंने जेफ बेजोस के ब्लू ओरिजिन महिला ग्रुप के साथ ये इतिहास रचा है । उनके साथ जेफ बेजोस की मंगेतर समेत 6 महिलाएं भी थीं। ब्लू ओरिजिन ने केटी पेरी, गेल किंग, लॉरेन सांचेज के साथ महिला सेलिब्रिटी क्रू लॉन्च किया था। अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर वापस लौटने के बाद कैटी पेरी ने पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है।
यह भी पढ़े : रक्तदान: जीवन रक्षा का संकल्प और समाज के प्रति उत्तरदायित्व” – अमरप्रीत सिंह काले
केटी ने स्पेस से वापस आने के बाद जमीन को चूमा। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि घर जैसा कुछ और नहीं है। केटी ने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी इस स्पेस जर्नी का खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो अंतरिक्ष में दिखाई दे रही हैं और उनके पीछे धरती नजर आ रही है।
आपको बता दे ब्लू ओरिजिन का न्यू शेपर्ड रॉकेट पश्चिम टेक्सास से उड़ा था। ये रॉकेट करीब 105 किलोमीटर की ऊंचाई तक गया, जहां यात्रियों को कुछ मिनटों के लिए जीरो ग्रैविटी का अनुभव मिला। ये 10 मिनट की उड़ान थी जिसमें कोई पायलेट नहीं था, यानी ये प्लेन ऑटो पायलेट मोड पर था।
सिंगर कैटी पेरी ने ये यात्रा शुरू होने से पहले बताया था कि वे बचपन से अंतरिक्ष की यात्रा करना चाहती थीं ये उनका सपना था। वहीं उनकी ख्वाहिश थी कि वे अंतरिक्ष में जाकर गाए।उनका ये सपना अमेरिकी उद्योगपति जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी ने पूरा किया। कैटी ने अंतरिक्ष में लुइस आर्मस्ट्रांग का ‘व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड’ गाया। इस गाने को चुनने के पीछे की वजह के बारे में कैटी ने बताया, ‘मैंने पहले भी इस गाने को गाया है, मुझे नहीं पता था कि मैं इसे एख दिन अंतरिक्ष में गाऊंगी’। कैटी पेरी अपनी इस पूरी जर्नी पर एक गाना भी लिखेंगी।