सोशल संवाद/डेस्क/Kaun Banega Crorepati: केबीसी 2025 का पहला करोड़पति बना उत्तराखंड का आदित्य कुमार, अब करेंगे 7 करोड़ के जैकपॉट सवाल का सामना। सोनी टीवी में प्रकाशित होने वाला अमिताभ बचपन का पॉपुलर क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” का नया सीजन 11 अगस्त 2025 से शुरू हुआ है। नए सीजन के शुरू होने के कुछ दिनों में ही इसका पहला करोड़पति मिल गया है।

यह भी पढ़ें: तीसरे दिन ‘वॉर 2’ को तगड़ा झटका, रजनीकांत की ‘कुली’ ने मारी बाज़ी
उत्तराखंड से तालुक रखने वाले आदित्य कुमार ने अपने सुजबुझ, आत्मविश्वास और ज्ञान से सीजन के पहले करोड़पति कंटेस्टेंट बन गए है। सोनी टीवी ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि उत्तराखंड के आदित्य कुमार इस सीज़न में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले प्रतिभागी बन गए हैं। अब वे 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल तक पहुंच चुके हैं। हालांकि, वे इस अंतिम इनाम को जीत पाएंगे या नहीं, इसका खुलासा एपिसोड के प्रसारण के बाद ही होगा।
केबीसी के आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस एपिसोड का प्रोमो साझा किया है। गौरतलब है कि केबीसी के इतिहास में कई प्रतिभागियों ने 1 करोड़ रुपये की धनराशि जीती है, लेकिन बहुत कम ऐसे रहे हैं जिन्होंने 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही उत्तर दिया है। यह उपलब्धि सबसे पहले साल 2014 में केबीसी सीज़न 8 के दौरान अचिन नरूला और उनके भाई सार्थक नरूला ने हासिल की थी। वे शो के पहले कंटेस्टेंट बने जिन्होंने 7 करोड़ रुपये अपने नाम किया था।








