सोशल संवाद / नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है अरविंद केजरीवाल एक राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक हैं जो राजनीतिक मौसम अनुसार अपनी योजनाओं को नये नाम के साथ रीपैक कर पुनः प्रस्तुत करने की महारत रखते हैं। सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल द्वारा “डा. अम्बेडकर सम्मान स्कॉलरशिप” की घोषणा एक पुरानी कहावत “नई बोतल में पुरानी शराब” को चरितार्थ करती है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल ने 2020 चुनाव से पूर्व भी अनुसूचित जाति के छात्रों की उच्च शिक्षा हेतू योजना की घोषणा की थी और आज भी वह योजना वहीं खड़ी है पर केजरीवाल ने आज पुनः इसे नए नाम से घोषित कर दिया।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं की वह यह जवाब दे की 2020 में घोषित इसी छात्रवृति योजना के अंतर्गत आजतक केवल 25 लाख की स्कॉलरशिप बंटी हैं जबकि इसके प्रचार पर 2020-21 में लगभग 5 करोड़ खरच हुए थे।दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुराना ने इस संदर्भ में एक एक्स पोस्ट डाल छात्र स्कॉलरशिप पर जवाब मांगा है।