March 16, 2025 3:30 pm

केजरीवाल एक राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक हैं जो राजनीतिक मौसम अनुसार अपनी योजनाओं को नये नाम के साथ रीपैक कर पुनः प्रस्तुत करने की महारत रखते हैं – वीरेन्द्र सचदेवा

केजरीवाल एक राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक हैं

सोशल संवाद / नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है अरविंद केजरीवाल एक राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक हैं जो राजनीतिक मौसम अनुसार अपनी योजनाओं को नये नाम के साथ रीपैक कर पुनः प्रस्तुत करने की महारत रखते हैं। सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल द्वारा “डा. अम्बेडकर सम्मान स्कॉलरशिप” की घोषणा एक पुरानी कहावत “नई बोतल में पुरानी शराब” को चरितार्थ करती है।

यह भी पढ़े : दिल्ली के दलित समाज के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा, विदेश में पढ़ने के इच्छुक छात्रों का पूरा खर्च उठाएगी ‘‘आप’’ सरकार

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल ने 2020 चुनाव से पूर्व भी अनुसूचित जाति के छात्रों की उच्च शिक्षा हेतू योजना की घोषणा की थी और आज भी वह योजना वहीं खड़ी है पर केजरीवाल ने आज पुनः इसे नए नाम से घोषित कर दिया।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है मैं अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं की वह यह जवाब दे की 2020 में घोषित इसी छात्रवृति योजना के अंतर्गत आजतक केवल 25 लाख की स्कॉलरशिप बंटी हैं जबकि इसके प्रचार पर 2020-21 में लगभग 5 करोड़ खरच हुए थे।दिल्ली भाजपा के मंत्री हरीश खुराना ने इस संदर्भ में एक एक्स पोस्ट डाल छात्र स्कॉलरशिप पर जवाब मांगा है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने