November 27, 2024 6:14 am

जो केजरीवाल ईडी के सम्मन को गैरकानूनी  बता रहे थे आज वह ईडी से गिरफ्तार ना करने की गुहार लगा रहे हैं – वीरेन्द्र सचदेवा

सोशल संवाद/दिल्ली( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की कल भी माननीय न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से स्पष्ट कर दिया था कि आपको ईडी के सामने पेश होना चाहिए लेकिन अगर उसके बावजूद केजरीवाल कानून का पालन नहीं कर रहे हैं तो उनकी शराब घोटाले में संलिप्तता स्पष्ट हो जाती है क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जिस प्रकार का व्यवहार अरविंद केजरीवाल ई.डी. के सम्मन पर दिखा रहे हैं इसी प्रकार अगर देश का हर आरोपी जिसके ऊपर आरोप है अगर वह कानून की अवहेलना करता रहेगा तो देश में कानूनी प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि अपने आप को कट्टर ईमानदार बताने वाले केजरीवाल को आखिर क्यों डर लग रहा है, उनकी ई.डी. के सामने पेश ना होना उनकी पीछे भागने की कायरता दिखा रहा है कि शराब घोटाले के मुख्य सूत्रधार वही है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लगातार कोर्ट द्वारा उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है लेकिन केजरीवाल ई.डी. के सामने पेश होने से बच रहे हैं और उल्टा ई.डी. से गिरफ्तार ना करने की गुहार लगा रहे हैं।  कुछ दिन पहले तक जो केजरीवाल ईडी के सम्मन को गैरकानूनी बता रहे थे आज वह ईडी से गिरफ्तार ना करने की गुहार लगा रहे हैं।

सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल अपने हिसाब से कानून को चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कल ही न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई भी जांच एजेंसी कानून के दायरे में काम करती है और देश में लोकतंत्र का शासन है ।  केजरीवाल का बार-बार कोर्ट जाना यह बताता है कि हमारे देश का लोकतंत्र कितना विशाल है लेकिन लोकतंत्र का सम्मान करने की जगह केजरीवाल उसका बार-बार अपमान कर रहे हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल