सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। “आप” सरकार ने दिल्ली में वृद्धावस्था पेंशन को फिर से नई शुरू करा दी है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह एलान किया। इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। 80 हजार पात्र नए आवेदन मिलने तक यह पोर्टल सक्रिय रहेगा। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमारी सरकार से पहले दिल्ली में 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। जब हम सरकार में आए तो इसे बढ़ाकर 5.30 लाख कर दी थी । इसमें 80 हजार नई पेंशन शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में बुजुर्गों को 500 से 1000 रुपए ही पेंशन मिलती है, जबकि “आप” की सिंगल इंजन की सरकार में 2500 तक पेंशन मिलती है। भाजपा की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज़्यादा है। दिल्ली के लोगों के लिए “आप” का इंजन ही सही है।
“आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर सीएम आतिशी और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस कर नई पेंशन खुलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 80 हजार नई वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही हैं। जब हमारी सरकार बनी थी, उस समय दिल्ली में 3 लाख 32 हजार बुजुर्गों की पेंशन होती थी। पिछले नौ साल में हमने इसे बढ़ाकर सवा लाख पेंशन और शुरू की, जिससे आज की तारीख में लगभग 5.30 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है। इसमें अब 80 हजार पेंशन नई मिलेगी। कई सालों से बुजुर्गों की पेंशन बंद पड़ी हुई थी। मैं दिल्ली में जब भी पदयात्रा करता था और लोगों से बातचीत करता था, तो बुजुर्ग मुझसे यही मांग करते थे कि उनकी पेंशन नहीं आ रही, पेंशन लगवा दो। तो आज हम दिल्ली के सभी बुजुर्गों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। इसे न केवल कैबिनेट ने पास कर दिया है, बल्कि दिल्ली सरकार ने इसे लागू भी कर दिया है और रविवार से पोर्टल चालू भी हो गया है। पिछले 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा एप्लीकेशन भी आ चुकी हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने दो हजार रुपए पेंशन मिलती है। हमारी सरकार बनने से पहले 2015 तक यह 1000 रुपए हुआ करती थी। हमने इसे एक हजार रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए किया। और 70 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों को हर महीने ढाई हजार रुपए पेंशन मिलती है। पहले यह डेढ़ हजार रुपए होती थी। हमने इसे डेढ़ हजार रुपए से बढ़ाकर ढाई हजार रुपए किया। आज दिल्ली में बुजुर्गों को जो पेंशन मिल रही है, वह देश में सभी राज्यों से सबसे ज्यादा है। राजस्थान में बुजुर्गों को 1150 रुपए महीना पेंशन मिलती है। उत्तर प्रदेश में हजार रुपए महीना मिलते हैं। गुजरात में 700 रुपए महीना, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 600 रुपए महीना, ओडिशा में 300 रुपए महीना, असम और गोवा में 500 रुपए महीना। यानी जहां डबल इंजन की सरकार है वहां बुजुर्गों को केवल 500-600 रुपए महीना पेंशन मिलती है, और जहां सिंगल इंजन है वहां ढाई हजार रुपए महीना मिलती है। तो डबल इंजन की सरकार चुनने में बहुत नुकसान है। इसलिए आम आदमी पार्टी के साथ ही जारी रखिए, यहां सब कुछ अच्छा चल रहा है।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि जब मैं जेल गया तो, इन्होंने बाकी जो काम रोके तो रोके, लेकिन बुजुर्गों की पेंशन रोकना तो पाप है। एक बूढ़े आदमी के पास महीने में मुश्किल से दो-ढाई हजार रुपए आ रहे हैं। वह उसका बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है। इन्होंने उसके भी पैसे ये लोग रोक लिए! जब मैं जेल में था तो इन्होंने कई महीने तक बुजुर्गों की पेंशन रोक दी, मुझे बहुत तकलीफ हुई। लेकिन बाहर आने के बाद सबसे पहले मैंने उनकी रुकी हुई पेंशन चालू करवाई और अब हम लोगों ने ये नई पेंशन लगवाई है। ये सब वो बुजुर्ग हैं जिनके आशीर्वाद से मैं बाहर आया हूं। मैं इनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मैं इन पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैं उनकी पेंशन लगवाकर एक तरीके से उनका शुक्रिया अदा कर रहा हूं। बुजुर्गों को देने से आशीर्वाद मिलता है और उस आशीर्वाद से और बरकत होती है। इससे दिल्ली सरकार का राजस्व और बढ़ेगा, घटेगा नहीं।
इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि 2015 से, जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने, दिल्ली के हर तबके को, चाहे वो बुजुर्ग हों, महिलाएं हों, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे हों, या झुग्गी में रहने वाले हमारे भाई-बहन हों—जिस तबके के बारे में किसी ने नहीं सोचा, उनके बारे में दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल ने सोचा। खासकर, दिल्ली के बुजुर्गों के लिए। चाहे श्रवण कुमार की तरह बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवानी हो, अरविंद केजरीवाल ने तकरीबन एक लाख बुजुर्गों को देश के अलग-अलग तीर्थस्थानों पर तीर्थयात्रा करवाई है। बुजुर्गों की पेंशन भी काफी समय से रुकी हुई थी। जैसा कि सबको पता है, दिल्ली के लोगों के कामों को रोकने के लिए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, क्योंकि जो काम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए कर रहे थे, वो काम भाजपा अपने किसी भी राज्य में नहीं कर पा रही थी। लेकिन दिल्ली के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से भाजपा का षड्यंत्र फेल हुआ, अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं। अब एक के बाद एक दिल्ली के रुके हुए काम शुरू हो रहे हैं। मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में 80 हजार बुजुर्गों के लिए पेंशन शुरू हो रही है।
वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिस दौरान एक झूठे मुकदमे में जेल में थे, दिल्ली के बुजुर्ग इस बात को जानते हैं कि उनके पीछे से इन लोगों ने कई महीनों तक बुजुर्गों को उनकी पेंशन के लिए तड़पाया है। उनकी पेंशन तक रोक दी गई थी। अब जब दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल बाहर आए तो बुजुर्गों की महीनों से रुकी हुई पेंशन चालू हुई और जो बहुत सारे लोग इस दौरान साठ साल से ऊपर हुए, उन लोगों के लिए भी अस्सी हजार पेंशन खोली गई हैं। हम उनका उत्साह इस बात से समझ सकते हैं कि मात्र 24 घंटे के अंदर हमारे पास करीब दस हजार ऑनलाइन आवेदन आ गए हैं। आगे भी अरविंद केजरीवाल की सरकार हर तबके के लिए काम करती रहेगी।
दिव्यांगजनों को 5 हजार रुपए मासिक पेंशन देगी “आप” सरकार, जल्द लिए जाएंगे आवेदन
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की इंसानियत का परिचय है कि दिव्यांगजनों के लिए भी अब तक दिल्ली में एक बड़ी रकम दी जाती थी। मगर ऐसे भी हमारे हाई स्पेशल नीड्स के स्पेशली एबल्ड लोग थे, जिनको 60 फीसदी से ज्यादा की विकलांगता थी। आज भारत के अंदर आम आदमी पार्टी की इकलौती ऐसी सरकार है जो इतनी बड़ी रकम हाई स्पेशल नीड्स के स्पेशली एबल्ड लोगों को दे रही है। हम लोग उन्हें पांच हजार रुपए महीने पेंशन दे रहे हैं। यह स्कीम कैबिनेट से पास हो चुकी है और जल्द ही इसके लिए भी आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे।
वृद्धावस्था सहायता योजना के तहत इतनी मिलती है पेंशन
वृद्धावस्था आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत 60-69 आयु वर्ग के वृद्धजनों को रुपए 2000/- प्रतिमाह (अनुसूचित जाति/जन जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु अतिरिक्त 500/- रुपए प्रतिमाह) एवं 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों को 2500/- रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
पेंशन लेने के लिए निर्धारित पात्रता
1. आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो।
2. प्रार्थी आवेदन करने से पूर्व दिल्ली का कम से कम पाँच वर्ष का निवासी हो।
3. परिवार की आय 100000/-रू. वार्षिक से अधिक न हो।
4. आधार नम्बर आवेदन करने हेतु अनिवार्य है।
5. प्रार्थी के पास किसी भी बैंक में एकल संचालित खाता जो कि आधार से जुड़ा हुआ हो।
6. प्रार्थी अन्य किसी संस्था से पेंशन प्राप्त नहीं कर रहा हो।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. प्रार्थी का आधार कार्ड
2. आवास संबंधी दस्तावेज, जो कि आपका वर्तमान पता दिखाता हो।
3. बैंक में एकल संचालित खाता जो कि आधार से जुड़ा हुआ हो।
4. स्व-प्रमाणित आय घोषणा
5. अनुसूचित जाति/जन जाति एवं अल्पसंख्यक प्रमाण (यदि लागू होता है)
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
1. यदि प्रार्थी उक्त योजना के अन्तर्गत निर्धारित पात्रता को पूर्ण करते हैं तो वे ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल (edistrict.delhigovt.nic.in) पर आवेदन कर सकते हैं।
2. आवेदन हेतु किसी भी प्रकार की पूछताछ/सहायता हेतु प्रार्थी संबंधित जिला समाज कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
3. संबंधित जिला समाज कल्याण कार्यालयों के नाम/पते की सूची विभागीय वेबसाइट (https://socialwelfare.delhi.gov.in) पर उपलब्ध है।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ने 25 नवंबर 2024…
सोशल संवाद/डेस्क:-27अक्टुबर 2002 को गोधरा ट्रेन जलाने की घटना पर आधारित फिल्म “ The Sabarmati…
सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ):-दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा…
सोशल संवाद /डेस्क :-अक्सर हम किसी इंसान की सफलता को देखते है उसके के पीछे…
सोशल संवाद/जमशेदपुर:- जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू की शानदार जीत के…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से मंगल कालिंदी जी के पुनः विधायक…