December 7, 2024 4:54 am

केजरीवला द्वारा जनता के बीच जाकर टूटी सड़कों और बदहाल हालात का निरीक्षण कोरा ड्रामा और जनता को गुमराह करने का षडयंत्र है- देवेन्द्र यादव

केजरीवला द्वारा जनता के बीच जाकर टूटी सड़कों और बदहाल हालात का निरीक्षण कोरा ड्रामा

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ):  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी के साथ अरविन्द केजरीवाल का यह कथन कि अब मैं आ गया हूँ, सारे काम हो जाऐंगे। उनका कथन स्पष्ट करता है कि आतिशी कठपुतली है वास्तव में सरकार केजरीवाल ही चला रहे है। जनता के बीच जाकर टूटी सड़कों और बदहाल हालात का निरीक्षण कोरा ड्रामा है। वर्षों से टूटी सड़कों को जनता के बीच जाकर अपने ही लोगों से कहलवाना कि 6-7 महीने से दिल्ली में काम नही हुआ है, आम आदमी पार्टी जनता को गुमराह करने का षडयंत्र रच रही है।

यह भी पढ़े : आज फिर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति का चुनाव बाधित कर अपना काला चेहरा दर्शाया है -दिल्ली भाजपा प्रवक्ता

देवेन्द्र यादव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काम नही करने वाले अरविन्द केजरीवाल तिमारपुर विधानसभा के दौरा करते वक्त साफ पता चल गया है कि जनता आप पार्टी की सरकार से पूरी तरह नाराज है। लोग चीख-चीख कर बोल रहे थे कि पेंशन नही मिल रही, राशन कार्ड नही बने, पेंशन के लिए जाते है बदतमीजी से बात करते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता को यह जवाब देना चाहिए कि दिल्ली के विकास कार्य रुके ही क्यों थे। आप पार्टी की सरकार, मंत्रियों और विधायकों ने पिछले 6-7 महीने से सिर्फ केजरीवाल और दिल्ली की सत्ता बचाने की लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को दिल्ली की चिंता होती, तो उन्हें जेल जाने से पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए था।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज केजरीवाल सड़कों पर जाकर निरीक्षण का ड्रामा कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 10 वर्षो में कभी टूटी सड़कों, अस्पतालों, स्कूलों, चौराहों का निरीक्षण किया था। आप पार्टी के नेता तब कहाँ थे जब दिल्ली में जल भराव, करंट लगने, नालों में डूबने और इमारतों के ढहने के कारण 40 से भी अधिक लोगों की जान चली गई थी? निगम ने सही समय पर इमारतों का निरीक्षण क्यों नहीं किया? अगर निरीक्षण किया होता, तो दिल्ली में इमारत गिरने से लोग नही करते। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के पहले दिन भी जब केजरीवाल मनीष सिसोदिया के साथ निरीक्षण कर रहे थे, तो ऐसे आदेश दे रहे थे जैसे कि वे ही मुख्यमंत्री हों। आतिशी जी ने खुद मान चुकी है कि केवल रिमोट कंट्रोल या नाममात्र की मुख्यमंत्री हैं।  दिल्ली की जनता अब केजरीवाल का ड्रामा भली-भांति समझ चुकी है।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली भर की अनधिकृत कॉलोनियों, पुनर्वास कॉलोनियों, जे.जे. कलस्टर और झुग्गी झौपड़ी के हर घर के सामने टूटी-फूटी सड़कें, गंदगी के ढेर, घर में गंदा पानी, बंद मोहल्ला क्लीनिक पर जाकर भी केजरीवाल अगर घूमेंगे तो उन्हें अपनी सरकार और विधायकों की नाकामी बखूबी देख सकेंगे। स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों की कमी पर केजरीवाल जनता को जवाब दें।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नाकामियों, भ्रष्टाचार और बदहाल दिल्ली की बदली परिस्थितियों का आकलन करके दिल्ली की जनता ने ठान लिया है आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर सत्ता में लाकर दिल्ली में बदलाव लाना चाहती है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट