November 25, 2024 12:05 pm

खड़गे बोले- प्रधानमंत्री मोदी झूठों के सरदार:400 पार वाले 240 पर सिमटे; अगर हमें 20 सीटें और आतीं तो ये सारे लोग जेल में होते

सोशल संवाद /डेस्क : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को अनतंनाग में रैली की। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में आज हर जगह हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं।

उन्होंने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा- ‘कहां गए 400 पार वाले? वो (भाजपा) 240 सीट पर सिमट गए। अगर हमें (विपक्ष को) 20 सीटें और आ जातीं तो ये सारे लोग जेल में होते। ये लोग जेल में रहने के लायक हैं।’

खड़गे ने कहा- ‘भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन काम और कथनी में बहुत अंतर होता है। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है। हम उसी ताकत के साथ आगे बढ़ेंगे।’

7 पाॅइंट में खड़गे की स्पीच…

1. भाजपा धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है

खड़गे ने कहा- अनंतनाग एक ऐतिहासिक महत्त्व रखने वाली जगह है। यहां मौजूद अमरनाथ जी की गुफा के दर्शन के लिए हजारों लोग आते हैं, क्योंकि यह धार्मिक एकता का स्थल है। आज BJP यहां के लोगों को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन वो कभी कामयाब नहीं होंगे।

2. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से विपक्ष को फायदा हुआ

खड़गे ने कहा- राहुल गांधी जी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली थी। इस यात्रा में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे काफी कामयाबी मिली।

3. भाजपा हमारे डर से बार-बार अपनी लिस्ट बदल रही है

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन देख BJP बौखला गई है, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर की लिस्ट बार-बार बदल रही है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि BJP के लोग INDIA गठबंधन की एकता को देखकर डर गए हैं।

4. मोदी झूठों के सरदार, वे लोगों को गुमराह करते हैं

खड़गे ने कहा- मोदी ने हर खाते में 15-15 लाख रुपए, हर साल 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था, लेकिन किया कुछ नहीं। ये लोगों को गुमराह करते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले हो रहे हैं, फिर भी मोदी जी झूठ बोलने में शर्माते नहीं हैं। क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं।

5. जम्मू-कश्मीर को हम स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे

खड़गे ने कहा- हमारा जम्मू-कश्मीर से वादा है कि हम इसे स्टेटहुड दिलाकर रहेंगे। यहां अपर हाउस और लोअर हाउस कायम करेंगे। यहां एक लाख नौकरियां खाली हैं। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, वैसे ही इन पदों को भरा जाएगा। हजारों सरकारी स्कूल बंद हो गए हैं, उन्हें शुरू किया जाएगा।

6. कांग्रेस फूड सिक्योरिटी बिल लाई, भाजपा ने सिर्फ भाषण दिए

खड़गे बोले- जम्मू-कश्मीर में पहले 11 किलो चावल मिलता था, आज केवल 5 किलो मिल रहा है। इससे पता चलता है कि गरीबों का हमदर्द कौन है। कांग्रेस की सरकार फूड सिक्योरिटी बिल लेकर आई। यही कांग्रेस और BJP में फर्क है। इसलिए आप लोग भाषण देने वालों पर नहीं, काम करने वालों पर भरोसा कीजिए।

7. यहां LG भ्रष्टाचार वाली सरकार चला रहे

खड़गे ने कहा- जम्मू-कश्मीर में जो LG की सरकार चल रही है, उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि मैंने जिन लोगों पर सैकड़ों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, उनकी जांच करने के बजाय सरकारी एजेंसियां तानाशाही आदेश के तहत मेरे घर पर छापेमारी कर रही हैं। यानी एक तो चोरी दूसरा सीनाजोरी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल