सोशल संवाद/डेस्क : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल ऑफ हॉप के प्रांगण में खुशियां बांट कर देखो कार्यक्रम का सफल 12 वर्ष आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सभी आठ स्कूल जिनमें पथ, जीविका, चेशायर होम, आशा किरण, पैरेंट्स एसोसियेसन, ज्ञानोदय एकेडमी, स्कूल ऑफ जॉय, स्कूल ऑफ हॉप के सैकड़ों की संख्या में बच्चों उनके शिक्षकगण और उनके अभिभावको ने जमकर संगीत का लुत्फ उठाया और बच्चे भी जमकर नाचे, झारखंड कलाकार मंच के बेहतरीन कलाकार त्रिपर्णा, संजीव बैनर्जी, मोनू कुमार, हिरोक सेन द्वारा कई बेहतरीन गीत गाए गए जिन पर बच्चे जम कर नाचे, कार्यक्रम का संचालन हरप्रीत सिंह द्वारा किया गया.
यह भी पढ़े : जोड़ा टाउनशिप क्षेत्रो मे रामजन्म स्थली से आये पूजित अक्षत कलश को लेकर नगर भ्रमण किया गया
इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहर के समाजसेवी वर्ग के लोगों उपस्थित रहें जिनमें *Drop anand, सरिता आनंद,अमितेश अमर, शारदा देवी, पंकज मुरारका, संजय राय, दीपक सिन्हा, एयर फोर्स ऑफिसर के रवि शंकर थे सभी अतिथियों को स्कूल के प्रिंसिपल मीता गांगुली एवम रेणुका जी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
आर्ट competition मे बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम में आए सभी बच्चों एवम शिक्षको को आयोजकों के ओर से उपहार भी दिया गया और साथ ही सभी ने मिल कर पिकनिक का लुत्फ उठाया। इस 12 वर्ष का अयोजन का भी मुख्य मकसद मानसिक रूप से अक्षम और विकलांग बच्चों के बीच खुशियां बांटने की है जो हर वर्ष आयोजित किया जाता रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजक ओम प्रकाश चौरसिया, गौरी शंकर सिंह, हरप्रीत सिंह द्वारा किया गया था.अंत में धन्यवाद ज्ञापन ओम प्रकाश चौरसिया द्वारा दिया गया।
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज पुस सांकराइत के दिन आदिवासी कुड़मी समाज हुरलुंग गाँव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में रविवार…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सी पी समिति विद्यालय परिवार का वार्षिक वनभोज सह मिलन…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : कल्याण विभाग के मद से क्रियान्वित होने वाली उलीडीह में…