सोशल संवाद/डेस्क: बैंक ऑफ इंडिया के समीप रहने वाले अमित कुमार पिछले कई दिनों से Kidney Stone के दर्द से परेशान थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने कई जगह मदद की गुहार लगाई, लेकिन निराशा ही हाथ लगी।
यह भी पढ़ें: संत पीटर इंग्लिश हाई स्कूल में स्काउट्स एंड गाइड्स दिक्षा समारोह सम्पन्न
अंततः प्रभात खबर के माध्यम से उन्होंने सहायता की अपील की।जनता दल यूनाइटेड महानगर सचिव विकास कुमार ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल के एन.के. सिंह से आग्रह कर डॉ. हरप्रीत के सहयोग से अमित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मौके पर विकास कुमार ने प्रभात खबर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे गंभीर मुद्दों को जनहित में उठाया जाना चाहिए, ताकि पीड़ितों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जदयू हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर है और ज़रूरतमंद मरीजों की मदद जारी रहेगी।








