---Advertisement---

Jamshedpur के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर छात्रों के बीच चाकूबाजी

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Knife fight between students in Jamshedpur

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Jamshedpur के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर छात्रों के बीच चाकूबाजी बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के बाहर बुधवार दोपहर मामूली विवाद के बाद दो छात्रों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। देखते ही देखते मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस घटना में स्कूल का छात्र तौसीफ खान गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा ट्रस्ट बोर्ड में शामिल: सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी बने

उसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, तौसीफ की पीठ पर गहरा घाव है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान तौसीफ खान और आरोपी छात्र सीढ़ियों से उतरते समय आपस में अनजाने में टकरा गए।

इस मामूली टक्कर को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी छात्र ने अपने कुछ दोस्तों को फोन कर बुला लिया। जैसे ही तौसीफ स्कूल के मुख्य गेट से बाहर निकला, आरोपी छात्र और उसके साथी उस पर टूट पड़े। पहले मारपीट की गई, फिर अचानक एक युवक ने तौसीफ की पीठ पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले से छात्र लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा।

घटना के बाद स्कूल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। मौजूद छात्रों और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल तौसीफ को पास के अस्पताल भेजा। बाद में उसे गंभीर हालत में टीएमएच रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर छात्रों की पहचान की जा रही है। इसके लिए स्कूल परिसर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की है

मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई है। फिर भी वे पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। स्कूल प्रशासन ने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटना से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---