December 26, 2024 5:44 pm

जाने jio के 11 रुपये के रिचार्ज पर कैसे मिलेगा 10 GB Data

सोशल संवाद / डेस्क : रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना नया डेटा प्लान लांच किया ,जिसकी कीमत 11 रुपये है | यह टेलिकॉम कंपनी इस डेटा एड – ऑन प्लान 10GB हाई -स्पीड  4Gदेता ऑफर कर रही है | जियो इस 11 रुपये वाले डेटा एड –ऑन प्लान में 10 जीबी 4g डेटा मिल रहा | लेकिन इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 घंटा यानि 60 मिनट की है | इस प्लान में उपयोगकर्ता को सारा डेटा खर्च करने के लिए सिर्फ 1 घंटा का ही समय मिलेगा |

यह प्लान जिओ के उन उपयोगकर्ताओ के लिए है जिन्हें बहुत कम समय में आधिक डेटा की आवश्यकता होती है या अतरिक्त डेटा चाहिए होता है जैसे किसी कंटेंट को अपलोड करना या डाउनलोड करना | यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपयोगकर्ताओ के लिए उपलब्ध है | इसकी वैधता एक घंटे तक की ही होती है, एक घंटे के बाद भी असीमित डेटा उपलब्ध होता है ,लेकिन स्पीड धीमी होती है | इस प्लान में उपोगकर्ता को कॉल या एस एम एस  की सुविधा नही दी जा रही है | आप इस प्लान को MY JIO ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके खरीद सकते है |  

आपको बता दे इसके अलावा कंपनी के पास 49 रुपये, 175 रुपये, 219 रुपये, 289 रुपये और 389 रुपये वाले प्लान भी हैं। बता दें कि इन सभी रिचार्ज में वॉइस और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।   

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर