---Advertisement---

जाने jio के 11 रुपये के रिचार्ज पर कैसे मिलेगा 10 GB Data

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना नया डेटा प्लान लांच किया ,जिसकी कीमत 11 रुपये है | यह टेलिकॉम कंपनी इस डेटा एड – ऑन प्लान 10GB हाई -स्पीड  4Gदेता ऑफर कर रही है | जियो इस 11 रुपये वाले डेटा एड –ऑन प्लान में 10 जीबी 4g डेटा मिल रहा | लेकिन इस प्लान की वैधता सिर्फ 1 घंटा यानि 60 मिनट की है | इस प्लान में उपयोगकर्ता को सारा डेटा खर्च करने के लिए सिर्फ 1 घंटा का ही समय मिलेगा |

यह प्लान जिओ के उन उपयोगकर्ताओ के लिए है जिन्हें बहुत कम समय में आधिक डेटा की आवश्यकता होती है या अतरिक्त डेटा चाहिए होता है जैसे किसी कंटेंट को अपलोड करना या डाउनलोड करना | यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों उपयोगकर्ताओ के लिए उपलब्ध है | इसकी वैधता एक घंटे तक की ही होती है, एक घंटे के बाद भी असीमित डेटा उपलब्ध होता है ,लेकिन स्पीड धीमी होती है | इस प्लान में उपोगकर्ता को कॉल या एस एम एस  की सुविधा नही दी जा रही है | आप इस प्लान को MY JIO ऐप या वेबसाइट का उपयोग करके खरीद सकते है |  

आपको बता दे इसके अलावा कंपनी के पास 49 रुपये, 175 रुपये, 219 रुपये, 289 रुपये और 389 रुपये वाले प्लान भी हैं। बता दें कि इन सभी रिचार्ज में वॉइस और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।   

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट