December 27, 2024 12:27 am

जाने दादी-नानी के घरेलू नुस्खे,जिनसे हो सकती है बीमारियां ठीक

सोशल संवाद/डेस्क: बदलते मौसम में लोग बीमार होते रहते हैं. कभी बारिश, कभी चिलचिलाती धूप के कारण आधितर लोगो को जुकाम और खांसी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में बार-बार दवा लेना सही नहीं माना जाता है. दवाई की जगह आप घरेलू नुस्खे अपना सकते है. दादी-नानी के नुस्खे हमेशा से ही बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए फायदेमंदद होता है. इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते है.

तो आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जो आपको इन समस्याओं से राहत दिला सकते हैं.

शहद और अदरक का नुस्खा

गल में खराश, खांसी, सीने में जकड़न जैसी समस्याओं में अदरक और शहद काफी फायदेमंद रहते हैं, क्योंकि इन दोनों ही चीजों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाते हैं और गले के दर्द और सूजन से भी राहत मिलती है. इसके लिए अदरक का रस एक छोटे चम्मच और थोड़ा सा शहद मिलाकर सोने से पहले ले सकते हैं तो काफी राहत मिलती है. ये नुस्खा सूखी खांसी में काफी आराम दिलाता है.

नमक के पानी से करें गरारे

गले में दर्द और खराश से राहत पाने के लिए नमक के गुनगुने पानी से गरारा करना सबसे पुराने नुस्खों में से एक है. अगर आपके भी गले में खराश है तो दिन में तीन से चार बार नमक के गुनगुने पानी से गरारा करने से राहत मिलेगी.

लौंग, अदरक, तुलसी की बना काढ़ा

पुराने समय से ही खराश-खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं के लिए लौंग, अदरक और तुलसी का बना काढ़ा काफी फायदेमंद माना जाता है. इन तीनों ही चीजों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसमें स्वाद के लिए हल्का सा नमक डाल सकते हैं जो कफ को हटाने का भी काम करेगा.

भुनी हल्दी दिलाएगी जल्द आराम

खांसी और गले की खराश से परेशान हैं तो थोड़ी सी हल्दी को हल्की आंच पर भून लें और इसे गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं. इससे काफी जल्दी आराम मिलता है. हल्दी में पाए जाने वाले गुण रेस्पिरेटरी इंफेक्शन को कम करने में कारगर होते हैं. वहीं अगर बार-बार खांसी आ रही हो तो दो लौंग को कुछ देर दांत के नीचे दबाकर रखने से आराम मिलता है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर