सोशल संवाद डेस्क : आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया । इसी के साथ मुंबई की टीम ने सीजन की पहली जीत दर्ज की । वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी हार है और टीम को अब भी सीजन की पहली जीत का इंतजार है । इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है । जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे नीचे यानि 10वें नंबर पर हैं ।
आखिरी बॉल तक गए अति रोमांचक मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई की टीम को आखिरी ओवर में 5 रन बनाने थे, लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्त्या ने अपनी कसी गेंदबाजी से 25.75 करोड़ में बिके ग्रीन-डेविड के पसीने छुड़ा दिए। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने दिल्ली के खिलाफ पहली बार 170+ का स्कोर चेज किया है। होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने IPL में 808 दिन बाद फिफ्टी लगाई। उन्होंने आखिरी बार 23 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स के खिलाफ 52 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। उस पारी के बाद रोहित ने 25 पारियां खेलीं, लेकिन एक में भी 50 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके। 173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा और ओपनर इशान किशन ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5वें ओवर में ही 50 रन की पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने 44 गेंद पर 71 रन बनाए। पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर बगैर नुकसान के 68 रन था ।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप की। शॉ 10 बॉल में 15 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर ने फिर मनीष पांडे के साथ पारी आगे बढ़ाई और टीम ने 6 ओवर में 51 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 25 बॉल पर 54 रन बना डाले। टीम के शेष बैटर फ्लॉप रहे।
जाने मुंबई के जीत के बाद प्वइंट्स टेबल का क्या है हाल
बता दें कि केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम फिलहाल आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है। लखनऊ टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत मिली है ।इसके के बाद दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है ।जिसने अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है । वहीं, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम है । इन सभी टीमों के 4-4 प्वाइंट्स हैं ।
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा की महामंत्री एवं सांसद कमलजीत सहरावत ने…
सोशल संवाद / डेस्क : जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया।…
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के रूगुडीह थाना क्षेत्र के तोपाडीह,रूगुडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा पूर्वांचल मोर्चा ने आज 5 फिरोजशाह रोड…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आज सुबह…
सोशल संवाद / रांची : झारखंड के महामहिम राज्यपाल आदरणीय संतोष गंगवार जी से आज…