December 23, 2024 1:53 am

PM किसान सम्मान निधि योजना का कब और कैसे मिलेगा अगला क़िस्त, जानिए

PM किसान सम्मान निधि योजना का कब और कैसे मिलेगा अगला क़िस्त

सोशल संवाद / डेस्क : भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक मदद करने और एग्रीकल्चर सेक्टर को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानि की PM Kisan Samman Nidhi Yojana शुरू की थी। इस स्कीम में सरकार योजना के लाभार्थी किसानों को सालाना 6,000 रुपये की राशि देती है। सरकार ने किसानों को अभी तक 18वीं किस्त दे दी है। अब करोड़ों किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपको ये नहीं पता है की 19वीं किस्त की राशि कब आएगी, तो हम आपको ऐसे पॉइंट्स बताएंगे जिससे आप ये जान पायंगे की अकाउंट में किस्त की राशि कैसे और कब तक आएगी।

आपको बता दे लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन और वैलिडेशन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए भारत सरकार ने शुरुआत से अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिस्ट्रीब्यूशन किया है। रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी होने के दौरान 9.58 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को स्कीम का फायदा मिला है।

5 अक्टूबर को देश के करोड़ों किसानों को नवरात्रि का उपहार देते हुए किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी गई थी।महाराष्ट्र दौरे पर गए पीएम मोदी ने करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।

यह भी पढ़े : फ्री सिलाई मशीन योजना 2024

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं उन्हें योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ता है। अगर आप भी योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवाना चाहिए।

ई-केवाईसी का प्रोसेस काफी आसान है। पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट से यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। ई-केवाईसी के साथ किसानों को जमीन का सत्यापन भी करवाना होगा। इसके लिए किसान को जमीन के डॉक्यूमेंट अटैच करने होते हैं। इसके बाद अधिकारी द्वारा फिजिकल तौर पर जमीन का वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद आपके खाते में कुछ दिन बाद PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अगला क़िस्त आ जायेगा।  

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर