---Advertisement---

कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा भी बनाए छात्रों के प्रमाण पत्र — छात्र नेता सुदामा हेम्ब्रम की मांग

By Riya Kumari

Published :

Follow
Kolhan University, Chaibasa should also issue certificates to students

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / (चाईबासा) कोल्हान प्रमंडल: छात्र नेता सुदामा हेम्ब्रम ने  कहा है कि जिस प्रकार रांची विश्वविद्यालय ने दुर्गा पूजा अवकाश के दौरान भी विद्यार्थियों के हित में सात हजार से अधिक डिग्री प्रमाण पत्र तैयार कर सराहनीय कार्य किया है, उसी प्रकार कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा को भी अवकाश के बावजूद छात्रों के प्रमाण पत्र तैयार करने का कार्य शीघ्र शुरू करना चाहिए।

यह भी पढे : ब्रिटिश लाइब्रेरी के अधिकारियों ने दिल्ली विधानसभा के साथ निरंतर सहयोग जारी रखने का दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। ऐसे में हजारों छात्र-छात्राएं प्रमाण पत्र न मिलने के कारण आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं।

सुदामा हेम्ब्रम ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश के दिनों में भी विशेष टीम गठित कर डिग्री प्रमाण पत्र एवं प्रोविजनल प्रमाण पत्र जारी किए जाएं, ताकि छात्र समय पर आवेदन कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन शीघ्र कदम नहीं उठाता है, तो छात्र संगठन इस मुद्दे पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। सुदामा हेम्ब्रम छात्र नेता, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version