सोशल संवाद/ डेस्क: कोल्हान यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएक्ट सत्र 2022-26 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगी। करीब 22 हज़ार छात्र-छात्राएँ इसमें शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जूसमें पहली पाली सुबह 9:30 से 12:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें: सीनियर टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 70000 से ज्यादा सैलरी
यूनिवर्सिटी ने इसके लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। जिन कॉलेजों में केंद्र बनाए गए हैं, वहां के प्रिंसिपल ही केंद्राधीक्षक होंगे। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। साथ ही परीक्षा का एडमिट कार्ड 10 दिन पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। जमशेदपुर, चाईबासा और सरायकेला-खरसावां समेत कई जिलों के कॉलेजों में ये परीक्षाएं होंगी।
विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि वे अपनी तैयारी पूरी कर लें और किसी भी समस्या के लिए परीक्षा विभाग से संपर्क करें।








