---Advertisement---

कोलकाता रेप-मर्डर केस- स्टूडेंट्स ने मार्च निकाला, बैरिकेडिंग तोड़ी:पुलिस का लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे; भाजपा ने कल 12-घंटे का बंगाल बंद बुलाया

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर मंगलवार (27 अगस्त) को छात्रों और राज्य कर्मचारी संगठनों का प्रदर्शन जारी है। पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच नबन्ना अभिजान मार्च निकाल रहे हैं।

नबन्ना, पश्चिम बंगाल सरकार का सचिवालय है, जहां मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों के दफ्तर हैं। प्रदर्शनकारियों की रैली दोपहर करीब 12.45 बजे शुरू हुई। विरोध कर रहे लोगों ने हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया।

पुलिस ने हिंसा का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों की रैली को गैर-कानूनी करार दिया। वहीं, पुलिस की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी जख्मी हुए हैं। इधर, भाजपा ने कल 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है।

प्रदर्शनकारियों को नबन्ना (सचिवालय) जाने से रोकने के लिए 7 रास्तों पर तीन लेयर में 6 हजार की फोर्स तैनात है। 19 पॉइंट्स पर बैरिकेंडिंग और 21 पॉइंट्स पर डीसीपी तैनात किए गए हैं। हावड़ा ब्रिज बंद कर दिया है। निगरानी के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है।

राज्य सचिवालय नबन्ना के पास BNS की धारा 163 (CrPC की धारा 144) लगा दी गई है। यहां एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे। इसके अलावा यहां क्रेन के जरिए भारी कंटेनर भी सड़कों पर रखे गए हैं, ताकि प्रदर्शनकारी आगे न बढ़ पाएं।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली। इसके बाद देशभर के डॉक्टर सड़क पर उतर आए थे। सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल कैंसिल कर दी। हालांकि, प्रदर्शन का दौर जारी है।

डिप्टी कमिश्नर बोलीं- घायलों की संख्या बाद में बताएंगे

आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर कोलकाता में प्रदर्शन जारी हैं। पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने की मशक्कत कर रही है। कोलकाता पुलिस की डिप्टी कमिश्नर इंदिरा मुखर्जी ने रिपोर्टर से कहा- जो भी होगा, हम देख लेंगे, कोई दिक्कत नहीं है। कितने लोगों को अरेस्ट किया है, इनकी जब गिनती करेंगे तो आपको बता देंगे।

प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर को लेकर प्रदर्शनकारियों का विरोध जारी है। कोलकाता के फोर्ट विलियम इलाके में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला।

भाजपा बोली- ममता देश की सबसे बड़ी तानाशाह

कोलकाता के RG कर अस्पताल रेप-मर्डर मामले पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “अगर देश में कोई तानाशाह है तो वो ममता बनर्जी हैं। सच सामने आना चाहिए, जांच एजेंसी CBI को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात ये है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है।”

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version