September 27, 2023 1:46 pm
Advertisement

अलीगढ में क्रांतितीर्थ समारोह का आयोजन; उत्तर प्रदेश के मंत्री-सांसद सहित कई गणमान्य लोगों ने समारोह में लिया हिस्सा

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को देश की आम जनता के सामने लाने के उद्देश्य से देश में आयोजित किए जा रहे क्रान्तितीर्थ समारोह की कड़ी में एक भव्य समारोह का आयोजन आज बलिदानों की नगरी अलीगढ़ स्थित धर्म समाज महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ I समारोह में मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, मुख्य वक्ता एवं सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बांके लाल गौर, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के निदेशक आशुतोष भटनागर, सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च और डेवलपमेंट एंड चेंज (सी.ए.आर.डी.सी) की निदेशक अमृता शिल्पी सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे I

जानकारी हो कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए हजारों वीर सिपाहियों और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की भेंट चढ़ा दी I लेकिन उनकी गाथाओं को इतिहास के पृष्ठों में स्थान नहीं मिला I स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को आम जनता के सामने लाने का बीड़ा उठाया है-केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सीएआरडीसी) ने और इसमें संस्कार भारती सहयोगी की भूमिका में है I

‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अवसर पर क्रान्तितीर्थ श्रृंखला का आयोजन संस्कृति मंत्रालय एवं सीएआरडीसी द्वारा गुमनाम एवं अल्पज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सामने लाने के लिए पूरे देश में किया जा रहा है I इसी कड़ी में अलीगढ में आयोजित समारोह में आज में 22 शहीद नायकों की वीरांगनाओं एवं वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया I समारोह में सुनील कौशल, संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी महानगर सह संघ चालक देवेंद्र जी (हनुमान), नगर प्रचारक विक्रांत जी, रतन जी, योगेश जी युग, प्रदीप, महानगर अध्यक्ष डा विवेक सारस्वत, विभाग सर संघचालक राजकुमार जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Advertisement

समारोह के मुख्य अतिथि एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज का कार्यक्रम भारत देश को आज़ाद कराने वाले जाने-अनजाने क्रान्तिवीरों, आज़ादी के रणबांकुरों को नमन करने का कार्यक्रम है। हमें यह आज़ादी बड़े ही त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद प्राप्त हुई है। समूचा देश ज्ञात-अज्ञात सपूतों को नमन करता है। समारोह के मुख्य वक्ता एवं सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हर देश को अपनी विरासत पर अभिमान होना चाहिए। अंग्रेजों ने अपनी कुटिल नीतियों से निरन्तर ही भारत की क्षमता को कमजोर किया। ढाका की मलमल, नमक की खेती सहित कई उदाहरणों के माध्यम से उन्होंने बताया कि ब्रिटिश सत्ता ने भारत के स्वाभिमान को नष्ट करने का काम किया, लेकिन हमारे वीरों ने अंततः ब्रिटिश सत्ता को भारत से जाने के लिए मजबूर कर दिया I

क्रांति तीर्थ समारोह संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक बांके लाल गौर, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र आशुतोष भटनागर, एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और विचार परिवार के माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। क्रांति तीर्थ कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल द्वारा किया गया। समारोह के संयोजक अनिल नवरंग एवं सह संयोजक अनिल राज गुप्ता रहे I

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें