सोशल संवाद/डेस्क: केरल समाजम मॉडल स्कूल (KSMS) में कक्षा पहली से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 4 और 5 दिसंबर को वार्षिक युवा महोत्सव “AWSAR 2025–26” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह दो दिवसीय उत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, टीमवर्क और हाउस स्पिरिट का शानदार प्रदर्शन रहा। विद्यालय के चार सदनों चैरिटी, होप, जॉय और पीस के बीच प्रतिष्ठित इंटर-हाउस चैंपियनशिप ट्रॉफी के लिए रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।

यह भी पढ़ें: Sona Devi University में नशा मुक्त भारत अभियान की वर्षगांठ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पूरे आत्मविश्वास और रचनात्मकता के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री नंदिनी शुक्ला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य सुश्री सुजाता सिंह, सुश्री रीना बनर्जी और श्री ए. एल. अब्राहम, तथा रजिस्ट्रार सुश्री वृंदा सुरेश भी उपस्थित रहीं।

छात्रों ने एकल नृत्य, काव्य पाठ, अंग्रेज़ी और हिंदी वक्तृत्व, भाषण प्रतियोगिता, पश्चिमी एकल गायन और क्विज़ जैसी विभिन्न इंटर-हाउस प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। “टाइमलेस टैपेस्ट्री” थीम पर आधारित आकर्षक रैम्प वॉक ने महोत्सव में विशेष रंग भर दिया।
महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें पीस हाउस ने उपविजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि जॉय हाउस ने समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। इस सफल आयोजन में विद्यालय प्रबंधन के सहयोग और मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा। जूनियर एक्टिविटी इंचार्ज सुश्री पायल रॉय, जिन्हें सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज सुश्री शालिनी कुमार का पूर्ण सहयोग मिला, ने इस युवा महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।








