---Advertisement---

घाटशिला अनुमंडल की जन समस्याओं को लेकर कुणाल षडंगी ने उपायुक्त से की मुलाकात, पेयजल, पेंशन व आंगनबाड़ी केंद्रों के जल्द समाधान का आश्वासन

By Riya Kumari

Published :

Follow
Kunal Shadangi met the Deputy Commissioner regarding the public problems

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : धाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड के बडामारा, मालकुंडी, कुचियाशोली और गुडाबाँधा प्रखंड के मुराकाटा समेत कई पंचायतो में दर्जनो सोलर पेय जल योजनाएं खराब होकर ठप पडी है। पंचायत के प्रतिनिधियो को स्पष्ट गाईडलाईन नही होने के कारण मरम्मत का काम नही हो पा रहा है।पेय जल विभाग और पंचायत के मुखिया के बीच मर्रम्म्त की राशि के स्रोत को लेकर उहापोह की स्थिति है जिसके कारण जिम्मेदारी तय नही हो पा रही है। लोगो को काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़े : चारधाम जाने वालों को मिलेगी राहत, केदारनाथ के लिए 12,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा रोपवे

मुसाबनी टाउनशिप के हरिजन बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र का अपना भवन नहीं है। चाकुलिया प्रखंड के जुगीतोपा पंचायत के माडदाबाँध और मिस्रिकाटा मे आंगनवाडी केद्र न रहने के कारण दर्जनो बच्चे प्रभावित हैं और आंगनवाडी नही जा पाते हैं। बहरागोडा प्रखंड के खेडुआ पंचायत के दारिशोल गाँव में सैकडो लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ नही मिल पाया है।

घाटशिला अनुमंडल के सभी प्रखंडो में वृद्धा और विधवा पेंशन धारियों को राशि का भुगतान तीन चार महीने से नहीं हुआ है। उपायुक्त ने कहा अगले एक से दो दिनों में सारे प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर युद्ध स्तर पर ख़राब पड़ी पेय जल की योजनाओं की मरम्मत शुरू करवाई जाएगी। मई महीने तक का बकाया वृद्धा व विधवा पेंशन का आवंटन जिले को मिल चुका है। जून वाला किसी तकनीकी कारण से नहीं पाया है जो जल्द आ जाएगा । जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों की समस्या पर जल्द समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---