---Advertisement---

क्योंकि सास भी. ‘ 2 का प्रोमो हुआ रिलीज ; तुलसी के किरदार में वापस आईं स्मृति ईरानी

By Riya Kumari

Published :

Follow
'Kyunki Saas Bhi.' 2 promo released; Smriti Irani returns as Tulsi

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे आइकॉनिक बहू तुलसी विरानी एक बार फिर पर्दे पर वापस आ गई हैं। स्मृति ईरानी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2‘ में तुलसी विरानी के किरदार में वापस आ गई हैं। प्रोमो और फर्स्ट लुक वायरल हो गया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

यह भी पढ़े : Kantara  के फैंस के लिए एक तोहफा  Kantara chapter1 का पोस्टर आउट , जाने किस दिन रिलीज होगी फिल्म

प्रोमो में स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के अंदाज में तुलसी को जल चढ़ाती नजर आईं, जिससे तुलसी का लुक लोगों का दिल जीत रहा है। सालों बाद उन्हें उसी अंदाज में देखकर फैंस काफी खुश हुए। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बताया गया है कि शो 29 जुलाई से रात 10:30 बजे आएगा। इस प्रोमो पर एक यूजर ने लिखा, ‘बचपन वापस आ गया है।’ वहीं दूसरे ने कमेंट किया, ‘ओजी वापस आ गया है।’

अनुपमा से तुलना, फैंस की नई मांग

तुलसी विरानी की वापसी के साथ ही सोशल मीडिया पर अनुपमा से तुलना की चर्चा जोरों पर इंटरनेट पर ‘अनुपमा को रिप्लेस करें’ और ‘अनुपमा का पतन शुरू’ जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

ओटीटी पर भी दिखाया जाएगा शो

इस बार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ टीवी पर नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह शो 29 जुलाई से लाइव होगा। दर्शकों को अब हर हफ्ते टीवी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वे जब चाहें इसे देख सकेंगे। मेकर्स की इस नई रणनीति की खूब सराहना हो रही है।

वापसी में शामिल नहीं होंगे कुछ चेहरे

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में स्मृति ईरानी, ​​अमर उपाध्याय और अपरा मेहता जैसे सितारे वापसी कर रहे हैं, वहीं कुछ प्यारे कलाकारों की कमी खलेगी। सुधा शिवपुरी (बा), समीर शर्मा, नरेंद्र झा और इंदर कुमार जैसे दिवंगत कलाकार अब शो का हिस्सा नहीं हैं। मेकर्स ने आज के दर्शकों के लिए पुराने किरदारों को नए चेहरों के साथ मिलाकर असली जादू फिर से जगाया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment