---Advertisement---

मजदूरों के शोषण की शिकायत पर क्रॉस कंपनी में श्रम विभाग की दस्तक

By Riya Kumari

Published :

Follow
Labor department knocks on the door of Cross Company on complaint of exploitation of workers

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / आदित्यपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित क्रॉस लिमिटेड कंपनी में मजदूरों का हो रहे शोषण की शिकायत पर गुरूवार को उपश्रमायुक्त अरविंद कुमार के नेतृत्व में औंचक जांच की गयी। जांच के क्रम में मजूदरों के पीएफ, ईएसआईसी में कटौती के साथ साथ दैनिक मजदूरों को ओवर टाईम काम करवाकर न्यूनतम दैनिक मजदूरी नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। जांच के उपरांत अधिकारी कंपनी के वेंडरों के आवश्यक दस्तावेज को जब्त करते हुए नोटिस जारी करने की बात कही गयी है।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील जेडीसी राफ्टिंग रोमांच, प्रतिस्पर्धा और खेल भावना के बीच सफलतापूर्वक संपन्न

जानकारी के अनुसार बीते दिनों कंपनी में मजदूरों के साथ हो रहे शोषण की शिकायत उपश्रमायुक्त को मिली थी। जिसके बाद गुरूवार को सरायकेला-खसावां जिला श्रम अधीक्षक के साथ श्रम विभाग की टीम ने मामले की जांच की। इधर अचानक कंपनी में श्रम विभाग के अधिकारियों के दस्तक से कंपनी प्रबंधन में हड़कंप का माहौल देखा गया। इधर अधिकारियों की माने तो शिकायत संबंधित मामले में जांच के उपरांत मिली गड़बड़ी को लेकर कंपनी प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस के उपरांत असंतुष्ट होने की स्थिति में कंपनी पर श्रम कानूनों के उलंघन को लेकर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

कंपनी के एचआर हेड के लोग है वेंडर, मजदूरों का होता है शोषण

उपश्रमायुक्त को मिली शिकायत के अनुसार कंपनी के एचआर हेड आरके गिरी अपने रिश्तेदारों और करीबियों के ठेका कंपनी के माध्यम से दैनिक मजदूरों का शोषण करवाया जा रहा है। यहां नेशनल इंजीनियरिंग, मॉ कौशल्या व अन्य ठेका कंपनियों द्वारा कामगारो की भर्ती कर उनके पीएफ ईएसआईसी और न्यूनतम दैनिक मजदूरी में कटौती की जा रही है। इधर मामले को लेकर कंपनी के एचआर हेड रामाकांत गिरी को फोन किया लेकिन वे फोन नहीं उठाये।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version