---Advertisement---

बिहार की सियासत में इन दिनों चुनाव के अलावा तेजप्रताप यादव को लेकर हलचल

By Annu kumari

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: बिहार की सियासत में इन दिनों चुनाव के अलावा तेजप्रताप यादव को लेकर भी गजब की हलचल देखने के लिए मिल रही है। अनुष्का यादव के साथ प्रेम-प्रसंग विवाद और दोनों के फोटो-वीडियो वायरल होने पर परिवार और पार्टी से बेदखल किए गए। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव को राजद सांसद सुधाकर सिंह का साथ मिला है। सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव ने कोई गुनाह नहीं किया।

यह भी पढ़ें : सऊदी अरब ने बिना अनुमति हज के पहुंचे 2.50 लाख से अधिक मुसलमान

सुधाकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में इस पूरे प्रकरण पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मैं इसे अनैतिक नहीं मानता। भारतीय हिंदू रीति रिवाज में दो शादियां रही हैं। सुधाकर सिंह बोले- तीन-चार शादियों के बारे में भी हमलोगों ने सुना है। आज के दिन में भी कई शादियां हुई हैं।

सुधाकर सिंह से जब सवाल किया गया कि क्या लालू यादव को चाहिए कि वो तेजप्रताप को माफ कर दें तो उन्होंने कहा कि पिता के रूप में स्वीकार करना चाहिए।

दरअसल, तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट पिछले दिनों हुआ जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ 12 साल से रिलेशनशीप में होने की बात को स्वीकार किया। दोनों की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि बाद में तेजप्रताप यादव ने इस पोस्ट को डिलिट करके इसे साजिश बताया। वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सख्ती दिखाते हुए अपने बेटे तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट