सोशल संवाद/डेस्क: राजनीति की हलचल और बयानबाजी से दूर Lalu Yadav इस बार अपने पोते-पोतियों के साथ Halloween Party में मस्ती करते दिखे।

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge बोले-RSS पर बैन लगे, सरदार पटेल ने यही किया
दरअसल, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फेसबुक पर अपने पिता के साथ कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इनमें लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ हैलोवीन मनाते हुए और बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। रोहिणी ने पोस्ट में लिखा “Happy Halloween to everyone।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे हैलोवीन की पारंपरिक ड्रेस में हैं, जबकि लालू यादव हंसते-मुस्कुराते बच्चों के साथ खेलते दिख रहे हैं। ये तस्वीरें कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गईं।
Halloween Party सत्ता पक्ष ने साधा निशाना
हैलोवीन सेलिब्रेशन की तस्वीरों के सामने आते ही सत्ता पक्ष ने लालू यादव पर तीखे तंज कसने शुरू कर दिए हैं। भाजपा नेताओं का कहना है कि “जो व्यक्ति महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को फालतू बताते हैं, वे अब विदेशी त्योहार मना रहे हैं।” राज्य के कई एनडीए नेताओं ने इसे ‘दोहरी मानसिकता’ बताते हुए कहा कि लालू यादव हिंदू परंपराओं पर सवाल उठाते हैं, लेकिन विदेशी त्योहारों को उत्साह से मनाते हैं।
महाकुंभ पर उठाया था सवाल
बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, “रेलवे की कुव्यवस्था के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ, कुंभ का क्या मतलब है? महाकुंभ फालतू है।”
उनके इस बयान के बाद भाजपा और एनडीए के अन्य दलों ने लालू यादव को हिंदू आस्था का अपमान करने वाला करार दिया था। अब हैलोवीन मनाने की तस्वीरों के सामने आने के बाद यह विवाद फिर से गरमा गया है।
चुनावी मौसम में लालू का नया अंदाज
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होना है, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में लालू यादव का यह ‘हैलोवीन मूड’ और बयानबाजी का पुराना विवाद दोनों ही मुद्दे अब चुनावी बहस का हिस्सा बन गए हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लालू यादव के इस अंदाज से विपक्ष को मुद्दा मिल गया है, वहीं आरजेडी समर्थक इसे परिवार के निजी पल कहकर बचाव कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बहस तेज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को लेकर बहस जारी है। कुछ यूजर्स लालू यादव की पारिवारिक और सॉफ्ट छवि की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ‘राजनीतिक संवेदनशीलता की कमी’ बता रहे हैं।








