---Advertisement---

आर्सेलर मितल ठेका कंपनी में असुरक्षित कार्य के दौरान भूस्खलन, दबकर मजदूर की मौत

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
आर्सेलर मितल ठेका कंपनी में असुरक्षित कार्य के दौरान भूस्खलन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बामेबारी थाना क्षेत्र के हेंसाबेरा मे आर्सेलर मितल कंपनी का स्लरी पाईप संबंधित कार्य एक  ठेका कंपनी  द्वारा किया जा रहा था।इसी दौरान भूस्खलन होने से कार्य कर रहे एक मजदूर मिट्टी मे दब गया।  सुचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण एकजुट होकर स्वंय मिट्टी हटाकर दब मजदूर को निकाला और उसे ततकाल निकट के अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े : जमशेदपुर मेडिकल छात्र की मौत पर विशेष जांच दल गठित, 7 दिन में रिपोर्ट सौंपने का आदेश

मृतक श्रमिक की पहचान पं. बंगाल मेदनीपुर निवासी कार्तिक के रूप मे हुई ।जो आर्सेलर मितल कंपनी के स्लरी पाईप कार्य अंतगर्त  ठेका कंपनी रूपक कंस्ट्रक्शन कंपनी मे मजदूर के रूप मे कार्य कर रहा था।घटना के बाद मृतक के शव को रखकर ग्रामीणों ने मुआवजे की माँग के लिए घंटो प्रदर्शन किया।स्थानीय लोगो अनुसार कंपनी द्वारा सुरक्षा नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य किया जा रहा है।

लगातार बारिश होने के वावजूद नरम मिट्टी वाले गढ्ढे मे बीना चेक किए हुए मजदूरों को लगाया कैसे।इस घटना  सुरक्षा व्यवस्था की नितियो का ढ़िंढ़ोरा पिटनेवाले आर्सेलर मितल कंपनी का पोल खोलकर रख दिया।अब देखना यह है,कि सरकारी अधिकारी इस पर कौन सा कदम उठाते है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---