---Advertisement---

Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में आवेदन करना का अंतिम मौका

By Annu kumari

Published :

Follow
Jharkhand Police

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क:  केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती पटना की ओर से कुछ समय पहले चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती के लिए आज यानी कि 20 अगस्त 2025 को आवेदन करने की अंतिम तारीख है. सिपाही भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू हुई थी. 

इस भर्ती के तहत 4361 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यहां देखें श्रेणी अनुसार कितने रिक्त पद हैं 

  • अनारक्षित -1772 पद 
  • ईडब्ल्यूएस – 436 पद 
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग-  757 पद 
  • एससी- 632 पद
  • एसटी- 24 पद 

 इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें. आधिकारिक वेबसाइट का पता है,  csbc.bihar.gov.in 

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त की होनी चाहिए.
  • हल्के व भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.

21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक

  • सामान्य वर्ग: 20 से 25 वर्ष 
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष): 20 से 27 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला): 20 से 28 वर्ष
  • एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवार: 20 से 30 वर्ष

बिहार पुलिस में पूर्व संविदा चालक सिपाही रहे उम्मीदवारों को सेवा अवधि के अनुसार छूट दी जाएगी

  • पुरुष (सामान्य/पिछड़ा वर्ग): लंबाई 165 सेमी
  • पुरुष (अत्यंत पिछड़ा वर्ग/एससी/एसटी): लंबाई 160 सेमी
  • सभी वर्गों की महिलाएं: लंबाई 155 सेमी
  • पुरुष (सामान्य/पिछड़ा वर्ग): सीना 81 सेमी, फुलाने पर 86 सेमी
  • लिखित परीक्षा (100 अंक, 2 घंटे, बहुविकल्पीय प्रश्न)
  • शारीरिक मापदंड परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • ड्राइविंग टेस्ट
  • मेडिकल परीक्षण
  • जीप, कार, बस और ट्रक चलाने की क्षमता का परीक्षण होगा
  • इसके बाद मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन होगा

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पुरुष उम्मीदवार)

  • 1.6 किमी दौड़ 7 मिनट में
  • ऊंची कूद 3 फीट 6 इंच
  • लंबी कूद 10 फीट
  • गोला फेंक (16 पौंड) न्यूनतम 14 फीट
  • 1 किमी दौड़ 7 मिनट में
  • ऊंची कूद 2 फीट 6 इंच
  • लंबी कूद 7 फीट
  • गोला फेंक (12 पौंड) न्यूनतम 8 फीट
  • ड्राइविंग टेस्ट
  • एससी/एसटी व सभी वर्गों की महिलाएं: 180 रुपये 
  • अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवार :675 रुपये 
YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version