---Advertisement---

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार:श्रद्धांजलि के लिए विधानसभा में रखा गया पार्थिव शरीर

By Riya Kumari

Published :

Follow
Last rites of former Jharkhand CM Shibu Soren: The body was kept in the assembly for tribute

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का आज यानी मंगलवार को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में अंतिम संस्कार होगा। उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर गुरुजी के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। शिबू सोरेन के करीबियों में गिने जाने वाले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इसके साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, आप सांसद संजय सिंह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए है।

यह भी पढ़े : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, झारखंड हमेशा उनका ऋणी रहेगा

पार्थिव शरीर उनके आवास से विधानसभा के लिए निकला है। अंतिम संस्कार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। पूर्णिया सांसद ने पूर्व CM को आदिवासी अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक बताते हुए X पर लिखा- शिबू सोरेन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।

सोमवार को दिल्ली में हुआ निधन

सोमवार की सुबह 8:56 बजे शिबू सोरेन ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन X पर लिखा- ‘दिशोम गुरु हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। आज मैं शून्य हो गया हूं।’राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अस्पताल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

19 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

81 साल के शिबू सोरेन हृदय रोग, किडनी और फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे। उन्हें 19 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक और पैरालिसिस अटैक भी हुआ। वह वेंटिलेटर पर थे। सोमवार की शाम उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया। इसके बाद एयरपोर्ट से उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर ले जाया गया, जहां समर्थकों के साथ-साथ विपक्षी दल के नेताओं ने उनके अंतिम दर्शन किए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---