सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर क्वीयर सर्कल द्वारा रविवार को होटल बूलेवर्ड में लीगल लिटरेसी वर्कशॉप आयोजित हुआ। कार्यक्रम प्लान इंडिया, द हमसफर ट्रस्ट और द ग्लोबल फं़ड के द्वारा आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रांसजेंडर व एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों और क़ानूनी जानकारी को सुलभ बनाना था।
यह भी पढ़े : तुलसी भवन में मासिक काव्य कलश आयोजित, 42 साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया
कार्यक्रम में पूर्व विधायक कुणाल षांडगी ने कहा कि समानता, गरिमा और न्याय केवल शब्द नहीं हैं बल्कि हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार हैं। एलजीबीटीक्यू समुदाय को न्याय और अधिकारों के साथ खड़े रहने के लिए ऐसे प्रयास बेहद आवश्यक हैं।”
कार्यशाला की शुरुआत पुष्पा और ऋषिका द्वारा स्वागत भाषण से की गई थी। इसके बाद जेक्यूसी के सौविक साहा ने भारत में एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए बदलते क़ानूनी परिदृश्य पर प्रकाश डाला। डॉन हंसर और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि ने ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिनियम, 2019 और भारतीय न्याय संहिता से संबंधित महत्त्वपूर्ण कानूनी जानकारी प्रतिभागियों के साथ साझा की।
इसके पश्चात प्रतिभागियों ने एक समूह गतिविधि में भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन की क़ानूनी चुनौतियों और उनसे जुड़े अनुभवों को साझा किया तथा समाधान पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का समापन सौविक साहा और पुष्पा द्वारा “वे फॉरवर्ड” सत्र, अनुभव-साझा करने, और फीडबैक फॉर्म भरवाने के साथ किया गया।