---Advertisement---

LIC Bima Sakhi Scheme: हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, महिलाओं के लिए खास है LIC की ये स्‍कीम, जानें कैसे

By Muskan Thakur

Published :

Follow
LIC Bima Sakhi Yojana: You will get 7000 rupees every month

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय जीवन बीमा ने एक स्‍कीम पेश किया है, जिसके तहत 7000 रुपये मंथली मिल सकते हैं. इसके लिए आपको एक रुपये भी देने की जरूरत नहीं है. यह योजना महिलाओं के लिए है. दरअसल, बीमा कंपनी ने LIC बीमा सखी योजना की लॉन्‍च की है, जिसका उद्देश्‍य महिलाओं को एक मंथली इनकम पाने का मौका देना और उन्‍हें सशक्‍त बनाना है. साथ ही बीमा को दूर-दराज क्षेत्रों तक पहुंचाना है. 

ये भी पढ़े : झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 22 अगस्त से रांची में सेना भर्ती रैली

क्‍या है LIC बीमा सखी योजना?

भारतीय जीवन बीमा निगम की यह योजना समर्पित महिला सशक्तिकरण की एक पहल है. यह महिलाओं को LIC एजेंट बनने का मौका देती है. इस योजना के तहत ज्‍वाइंन कराने के साथ ही उन्‍हें ट्रेनिंग भी दिया जाएगा. ज्‍वाइंनिंग के बाद बाद, महिला एजेंट को हर महीने सैलरी के तौर पर पैसे दिए जाएंगे. एलआईसी की ओर से महिला समुदाय में बीमा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया गया है. 

इस योजना में आप कितना कमा सकते हैं? 

LIC बीमा सखी योजना के तहत महिला एजेंट को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर शुरुआती 3 सालों के दौरान मंथली रकम दी जाती है. पहले साल में 7000 रुपये प्रति महीने एक तय राशि दी जाती है.

कौन से दस्‍तावेज जरूरी होंगे?

 उम्र का दस्‍तावेज, जो सेल्‍फ अटेस्‍टेड होना आवश्‍यक है. 
एड्रेस प्रूफ की भी सेल्‍फ अटेस्‍टेड कॉपी होनी चाहिए. 
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की अटेस्टेड कॉपी चाहिए. 
आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट आकार की तस्वीर लगानी जरूरी है. 

किसे नहीं मिलेगा इसका लाभ?

अगर कोई पहले से एलआईसी एजेंट या कर्मचारी आदि है तो वह इस योजना के तहत अप्‍लाई नहीं कर सकता है. रिश्‍तेदारों में पति या पत्‍नी, बच्‍चे, माता-पिता, भाई-बहन और ससुराल वाले आवेदन करने के हकदार नहीं होंगे. रिटायर्ड निगम कर्मचारी और पूर्व एजेंट इस योजना के तहत पात्र नहीं हैं. 

कौन कर सकता है अप्‍लाई?
आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 70 साल है. आवेदक की डिग्री कम से कम 10वीं पास तक होनी आवश्‍यक है. इस योजना के तहत पहले साल के लिए मंथली 7000 रुपये मिलेंगे. इस योजना के तहत दूसरे साल में भी 6000 रुपये मंथली दिए जाएंगे, लेकिन शर्त है कि पहले साल के दौरान खोली गईं कम से कम 65 प्रतिशत पॉलिसियां चालू रहनी चाहिए. एलआईसी कार्यालय या वेबसाइट के जरिए आप इस योजना के तहत अप्‍लाई कर सकते हैं. 

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version