सोशल संवाद / जमशेदपुर : भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा (काली शर्मा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेेपी की शानदार जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के झूठ और बेईमानी की हार है। 26 साल बाद दिल्ली की जनता ने एक बार फिर भाजपा को सराकर बनाने का अवसर देकर यह दिखा दिया कि आप झूठे वादे करके लंबे समय तक राज्य पर शासन नहीं कर सकते।
यह भी पढ़े : अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ रही है, अब जो लोग इसे नहीं मानते थे, वे अब इसे महसूस करेंगे- चिदंबरम
काली शर्मा ने आगे कहा कि यह आप और केजरीवाल द्वारा दिल्ली को दयनीय स्थिति में पहुंचाने का नतीजा है। उन्होंने कहा कि यह पंजाब के सभी आप नेताओं के लिए एक ‘सबक‘् है। पिछले तीन सालों में उन्होंने पंजाब के साथ जो किया है, उसकी स्थिति आज दिल्ली में हुई स्थिति से भी बदतर होगी।
