सोशल संवाद / जमशेदपुर : जिले के लोगों को वज्रपात से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से वज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह विशेष रथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वज्रपात से बचाव के उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा। उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता ही सबसे महत्वपूर्ण है। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक वज्रपात सुरक्षा से संबंधित संदेश पहुँचाना है ताकि जनहानि की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।
यह भी पढ़े : प्रताप कल्याण केंद्र में नई कमेटी गठित, स्व. जे.बी. सिंह को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

वज्रपात के दौरान बरती जाने वाली प्रमुख सावधानियां
– आंधी या बारिश के दौरान खुले मैदानों, ऊँचे पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे न खड़े हों।
– मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें।
– खेतों में काम कर रहे किसान तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ।
– घर पर रहते हुए बिजली के उपकरण, टीवी, फ्रिज आदि बंद कर दें।
– यदि आप अचानक किसी खुली जगह में फंस जाएँ, तो दोनों कान बंद करके झुककर बैठें, लेटें नहीं।
– यदि आप सड़क पर हैं, तो तुरंत किसी इमारत के अंदर शरण लें। बिजली की गड़गड़ाहट सुनने के बाद कम से कम 30 मिनट तक सुरक्षित स्थान पर रहें। आम जनता से सभी नागरिकों से अपील है कि बिजली गिरने के समय उपरोक्त निर्देशों का पालन करें तथा अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।








