---Advertisement---

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आँध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर जमशेदपुर में 55 वा ब्रह्मोत्सवम 16 जून से प्रारंभ

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आँध्र भक्त राम मन्दिरम बिस्टुपुर जमशेदपुर में 55 वा ब्रह्मोत्सवम 16 जून से प्रारंभ हो रही है।अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा, कार्यकारी अध्यक्ष जम्मी भास्कर महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष एवं पूजा कमिटी अध्यक्ष चिगुलु रमना राव ने बताया की ब्रह्मोत्सवम को सम्पन्न कराने के लिये तिरुपति एवं सिंहाचलंम से पंडित भगवान बालाजी के ब्रमोत्सवम एवं कल्याणम सम्पन्न कराने आ रहे है। प्रसाद बनाने के लिये हैदराबाद से पंडित आ रहे है। दक्षिण भारतीय वाद्य यंत्र नादेस्वरम को बजाने के लिये आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से कलाकार आ रहे है। जिन भक्तो ने अपना नाम एवं गोत्र लिखवाया है उन सभी की प्रत्येक दिन नाम गोत्र से विधि विधान से पूजा सम्पन्न होगी।

ब्रह्मोत्सवम 16 जून से सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा होगी, उसके बाद सुबह 8 बजे अभिषेकम होगी एवं शाम 5.30 बजे नित्यकटला पूजा अचार्यवर्णनंम, विश्वकसेना पूजा मृद्संग्रहणं अंकुरार्पन, ध्वजपाद प्रतिष्ठा, तिरुवेदी उत्सवम समपन्न होगी। 17 जून से प्रत्येक दिन शाम 6 बजे प्रत्येक दिन होगी जिसमें भगवान बालाजी को विभिन्न पालकी वाहनों में शहर भृमण कर अलग अलग मंदिरों में भक्तों के दर्शन के लिये 26 जून तक ले जाया जायेगा। 17 जून को सुबह 6 बजे ध्वज अरोहणं एवं उत्सवम सुबह 8 बजे अभिषेकम शाम 5 बजे कलश स्थापना, चक्रब्जमण्डल पूजा भेरितताणं बलि दिग्बन्धनम्म पूजाहोगी एवं शाम 6 बजे सूर्या प्रभा पालकी पर सवार होकर कदमा बी जी विलास जायेंगे जहाँ में भगवान बालाजी भक्तो को दर्शन देंगे।

18 जून को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा सुबह 8 बजे अभिषेकम, शाम 6 बजे भक्तो को दर्शन देने के लिये हँस वाहन पर सवार होकर नगर भृमण में निकल कर बारीडीह मन्दिरम जायेंगे। 19 जून बुधवार को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा सुबह 8 बजे अभिषेकम होगी शाम 6 बजे भक्तो को दर्शन देने गरुड़ वाहन पर सवार होकर वैकुण्ठ धाम मंदिर शास्त्री नगर एवं ए डी एल सोसायटी कदमा जायेंगे। 20 जून वृहस्पतिवार को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा एवं 8 बजे अभिषेकम होगी एवं शाम 6 बजे से भक्तो को दर्शन के लिये शेषनाग वाहन पर सवार होकर गौरी मन्दिरम कीताडीह जायेंगे। 21 जून शुक्रवार को सुबह नित्यकटला पूजा, सुबह 8 बजे अभिषेकम होगी एवं शाम को भगवान बालाजी भक्तो को दर्शन देने के लिये नगर भृमण पर हनुमंत वाहन पर सवार होकर बालाजी मंदिर सिदगोड़ा जायेंगे।

22 जून शनिवार को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा एवं सुबह 8 बजे अभिषेकम होगी एवं शाम 6 बजे भक्तो को दर्शन देने के लिये गज (हाथी) वाहन पर सवार होकर नगर भृमण कर भक्तो को दर्शन देने राम मन्दिरम सोनारी जायेंगे। 23 जून रविवार को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा सुबह 8 बजे अभिषेकम होगी एवं 8.15 से भगवान बालाजी का विशाल रथ को भक्त हाथों से खींच कर बिस्टुपुर मैन रोड से होते हुए बिस्टुपुर पोस्ट ऑफिस तक ले कर जायेंगे जहाँ से शाम 6 बजे वापस रस्सों से खींच कर राम मंदिर में ले कर आयेंगे। 24 जून सोमवार को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा एवं सुबह 8 बजे अभिषेकम होगी एवं भक्तो को दर्शन देने के लिये अश्व वाहन पर सवार होकर गणेश मंदिर टेल्को जायेंगे। 25 जून मंगलवार को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा एवं 8 बजे अभिषेकम होगी एवं शाम 6 बजे भक्तो को दर्शन देने के लिये चंद्र प्रभा वाहन पर सवार होकर आँध्र क्लब टिनप्लेट एवं काली मंदिर जायेंगे।

26 जून बुधवार को सुबह 6 बजे नित्यकटला पूजा सुबह 8 बजे अभिषेकम सुबह 9 बजे द्वादसा आराधना, पुष्पा यागम यज्ञशाला पूजा, पूर्णाहुति ,उत्सवम ध्वजा अवरोहणं महाकुम्भप्रोक्षणंम सम्पन्न होगी । 27 जून वृहस्पतिवार को सुबह नित्यकटला पूजा, सुबह 8 बजे शतकलशाभिषेकम होगी एवं शाम 5.30 थोमल सेवा (भगवान का फूलो से शृंगार ) होगी। उसके बाद भगवान बालाजी का कल्याण महोत्सवम संपन्न होगी उसके बाद अक्षत आशीर्वचनम होगी एवं सभी भक्तों के लिये प्रसाद का वितरण किया जायेगा। ब्रह्मोत्सवम को सफल बनाने के लिये श्री गंगा मोहन राव, वाई श्रीनिवास, श्री रविशेखर राव, महेश राव, नानाजी, डी रामु, नरसिंह राव, रमना राव, शिवमणि,बिजय कुमार, जे अरविंद मूर्ति , चंद्रशेखर राव, पी कुमार, टी अंजी राव, बी के राव नारायण राव, एम ईश्वर,राज शेखर, बी के राव सहित कई सदस्य पूजा की तैयारी में लगे हुए है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---