सोशल संवाद/डेस्क: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी करीब 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं. उनके आगमन से फुटबॉल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मेसी ने आज सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar पर प्रोपेगेंडा आरोपों पर आर माधवन बोले- रंग दे बसंती ने भी ऐसे ही चुप कराया था
इस खास मौके पर शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम खान के साथ मौजूद थे. मेसी से मुलाकात के दौरान अबराम की खुशी साफ नजर आई, वहीं शाहरुख खान भी फुटबॉल लीजेंड से गर्मजोशी से मिलते दिखाई दिए. दोनों दिग्गजों को एक साथ मंच पर देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था. दोनों की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कार्यक्रम के दौरान शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी और उनके बॉडीगार्ड रवि भी वहां मौजूद नजर आए. यह पल मनोरंजन और खेल जगत के संगम का प्रतीक बन गया.
लियोनेल मेसी के साथ भारत आए अन्य खिलाड़ी लियोनेल मेसी के साथ उनके करीबी साथी और स्टार फुटबॉलर लुइस सुआरेज़ भी भारत पहुंचे हैं. इसके अलावा इंटर मियामी के खिलाड़ी रोड्रिगो डी पॉल भी इस दौरे का हिस्सा हैं. मेसी के लिए कोलकाता खास शहर है, क्योंकि यही वह जगह है जहां उन्होंने 2010 में आखिरी बार भारत में मैच खेला था.
उस समय फीफा इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने वेनेजुएला को 1-0 से हराया था. वह मैच आज भी भारतीय फुटबॉल फैंस की यादों में बसा हुआ है.
G.O.A.T इंडिया टूर 2025 का शेड्यूल लियोनेल मेसी अपने G.O.A.T इंडिया टूर 2025 के तहत भारत आए हैं. कोलकाता के बाद वे हैदराबाद जाएंगे, जहां एक फ्रेंडली मैच खेलेंगे. इसके बाद 14 दिसंबर को मेसी मुंबई पहुंचेंगे. वहीं 15 दिसंबर को उनका यह दौरा दिल्ली में समाप्त होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात प्रस्तावित है.








