शराब नीति मात्र एक बहाना है, भाजपा का लक्ष्य आम आदमी पार्टी को खत्म करना है- गोपाल राय

सोशल संवाद/दिल्ली (रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ) : सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर आम आदमी पार्टी ने भाजपा और मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई के पीछे की असल वजह को उजागर करते हुए कहा कि शराब नीति तो केवल एक बहाना है। असल में भाजपा का लक्ष्य ‘‘आप’’ को खत्म कर देना है। अगर ऐसा न होता तो 2014 में नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सीबीआई मुख्यमंत्री कार्यालय पर छापामारी नहीं की होती और न तो शुंगलू कमेटी ने एक-एक फाइलों को खंगाला होता।

हमारे विधायकों को तोड़ने के लिए उनपर 170 से अधिक मुकदमें नहीं होते। तब तो शराब नीति नहीं थी। उन्होंने कहा कि शराब नीति मामले में सीबीआई पहले ही अरविंद केजरीवाल को बुला चुकी है और उन्होने सारे सवालों के जवाब दिए हैं। ऐसे में ईडी द्वारा बुलाया जाना ये दर्शाता है कि भाजपा का ‘‘आप’’ को खत्म करने का मिशन अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किए बगैर पूरा नहीं होने वाला है। लेकिन ये भी सत्य है कि जितनी बार आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की गई, उतनी बार और ताकत के साथ खड़ी हुई। क्योंकि हम देश के लिए काम कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन किए जाने को लेकर मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि ईडी ने दो नवंबर को सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सीबीआई ने भी बुलाया था और अरविंद केजरीवाल ने सभी सवालों के जवाब दिए थे। सोमवार को जिस तरह से ईडी ने देर रात नोटिस जारी किया है, वो इस बात को दर्शा रहा है कि सभी सवालों का जवाब देने के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार का आम आदमी पार्टी को खत्म करने का मिशन है।

‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भाजपा को लगा था कि दिल्ली के लोगों ने गलती से एक बार आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी। 2015 में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिलना भाजपा के लिए इत्तेफाक लग रहा था। दिल्ली के लोगों ने संयोगवश अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना दिया है। पांच साल हमने जमकर काम किया। इसके बाद 2020 के चुनाव में भाजपा के सारे नेताओं ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।

‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री को आम आदमी पार्टी से जो डर था, वो था ही, लेकिन अब देश भर से भाजपा की केंद्र सरकार की निकम्मेपन की खबर आ रही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई होने जा रही है। मुझे तो ये बात समझ नहीं आती है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी फेल हो गई और अब ईडी-सीबीआई के दम पर चुनाव जीतना चाहती है। ऐसा इतिहास में कभी न हुआ है, न वर्तमान में कभी हो सकता है और न भविष्य में कभी होने वाला है। ईडी-सीबीआई से प्रधानमंत्री लोगों को परेशान कर सकते हैं, लेकिन पराजित नहीं कर सकते हैं।

admin
Published by
admin

Recent Posts

  • समाचार

PAN 2.0: आपका पैन कार्ड अब होने वाला है अपग्रेड , क्या valid रहेगा आपका पुराना पैन

सोशल संवाद / डेस्क : भारत में पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) का उपयोग टैक्स सिस्टम…

48 mins ago
  • राजनीति

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई- जयराम रमेश

सोशल संवाद / डेस्क : प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान महंगाई घटाने पर नहीं, बल्कि केवल…

2 hours ago
  • राजनीति

“आप” के बदरपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा हुजूम; लोगों ने कहा फिर लाएंगे केजरीवाल

सोशल संवाद / नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम आतिशी ने बुधवार को…

2 hours ago
  • राजनीति

चांदनी चौक विधानसभा की जनता अब 26 साल के भ्रष्टाचार एवं विकास अभाव से मुक्ति चाहती है – प्रवीन खंडेलवाल

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट - सिद्धार्थ प्रकाश ) : चांदनी चौक विधानसभा…

2 hours ago
  • समाचार

चैम्बर के इनकॉर्पोरेशन डे 28 नवंबर के अवसर पर चैम्बर में होगा समारोह का आयोजन

सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा 28 नवंबर…

2 hours ago