September 27, 2023 3:05 am
Advertisement

IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की सूचि

Advertisement

सोशल संवाद /डेस्क :   आईपीएल   की जब भी बात आती है तो बल्लेबाजों का जिक्र हमेशा से होता है। फैंस भी आईपीएल में चोक्के और छक्के देखने के लिए आते हैं। ये बात सिर्फ आईपीएल की ही नहीं है बल्कि सभी टी20 लीगों की है। हालांकि गेंदबाजी भी किसी भी मैच के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी बल्लेबाजी बिना विकेट लिए कोई भी टीम जीत के बारे में नहीं सोच सकती है

 

Advertisement

आज के टी20 समय में विकेट निकालना बेहद ही मुश्किल होता जा रहा है। फिर भी कई ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने खेल के दम पर पाटा पिच पर भी बल्लेबाजों को अपनी गेंद में फंसाते हुए घूम रहे हैं। हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो आईपीएल 2023 में सबसे आगे रह सकते हैं।

1. युजवेंद्र चहल- (राजस्थान रॉयल्स): 5 मैच , विकेट 11

Advertisement

2 . मार्क वुड-  (लखनऊ सुपर जायंट्स): 4 मैच , विकेट – 11

3. राशिद खान लेग-स्पिनर  राशिद खान (गुजरात टाइटंस): मैच – 5, विकेट – 11

4.  मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस): मैच – 5, विकेट – 10,

Advertisement

5. तुषार देशपांडे (चेन्नई सुपर किंग्स): मैच – 5, विकेट – 10,

यह भी पढ़े : हेमंत सोरेन की वजह से भडकी झारखंडी छात्र..जानिए पूरी बात

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें