सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय जनता पार्टी, व्यावसायिक प्रकोष्ठ झरखंड प्रदेश के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ का श्रवण कार्यक्रम जमशेदपुर, साकची स्तिथ धालभूम क्लब में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जमशेपुर के 500 व्यवसाई और प्रबुद्ध जनों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर मन की बात को सुना और नरेंद्र मोदी जी के बातों से काफी उत्साहित और प्रभावित हुए।

कार्यक्रम के उपरांत नीरज सिंह ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस बार मन की बात का 100वें संस्करण के माध्यम से जनता से संवाद किया गया। इसमें मोदी जी ने इस 100वें संस्करण पर देश की जनता का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहां की देश के लोगों के साथ जुड़े रहने का यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा हर तबके के लोगों के बारे में चर्चा की गई जैसे झारखंड में डिजिटल लाइब्रेरी चलाने वाले संजय कश्यप जी तो कहीं जल संरक्षण करने वाले, पहाड़ी क्षेत्रों की सफाई में लगे लोग इन सभी लोगों को प्रधानमंत्री जी ने देश के सच्चे हीरो बताया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर भी जोर दिया। कश्मीर के रहने वाले मंजूर अहमद जी जो कि स्लेट का कारोबार करते हैं उन्हें पहले इन्हें बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था मगर मन की बात में इनकी जिक्र होने के बाद आज उनके इस कारोबार में 200 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री को कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि अगले महीने तक और 200 लोग की टीम उनके साथ काम करेगी।
इस कार्यक्रम को सुनकर लोगों में वोकल फॉर लोकल के लिए ऊर्जा का संचार हुआ है साथ ही कार्यक्रम के उपरांत लोगों के बीच साफ दिख रहा है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी पूरे भारत की जनता के साथ दिल से जुड़े हुए हैं। नीरज सिंह ने इस कार्यक्रम में आये हुए लोगों का और कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।