सोशल संवाद/डेस्क : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शिव पुराण कथा का शुभारंभ हुआ. प्रथम दिवस ठाकुरबाड़ी में शिव पुराण पोथी का पूजन हुआ. नाचते गाते शिव भक्तों द्वारा ग्रंथ को महालक्ष्मी मंदिर लाया गया. शिव पुराण को अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संदीप मुरारका ने माथे पर रख कर यात्रा की. वहीं महिलाओं ने कलश उठाए. व्यासपीठ पर
कथा वाचक के रुप में श्रीधाम वृदांवन से पधारे राजेंद्र जी महाराज विराजमान हुये. जहां माल्यापर्ण कर कमल अग्रवाल (केपी फार्मा)ने उनका अभिनंदन किया. यजमान अशोक गुप्ता ने माल्यापर्ण कर शिव पुराण ग्रंथ का पूजन किया. शिव का अर्थ है कल्याण. शिव पुराण मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने वाली कथा है. पुरुषोत्तम मास में शिव कथा का श्रवण करना अत्यंत पुण्यदायी होता है.
शिव पुराण में भगवान भोलेनाथ के विविध रूपों, अवतारों, ज्योतिर्लिंगों, भक्तों और भक्ति का विशद् वर्णन किया गया है. इस पुराण में 24000 श्लोक हैं एवं इसके रचयिता वेदव्यास हैं. इस पुराण में कुल 6 खंड हैं – विद्येश्वर संहिता, रुद्र संहिता, कोटिरुद्र संहिता, कैलास संहिता एवं वायु संहिता. जिनका सरस व संक्षिप्त विवरण अगले छः दिनों में गुरुजी द्वारा सुनाया जाएगा.
कथा के पूर्व वृहद रुप से भगवान शिव परिवार व मंडल पूजन संपन्न हुआ. कुल 7 पार्थिव शिवलिंग, शिव परिवार एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग के सांकेतिक स्वरुप बनाए गये. चित्रकूट और वृदांवन से पधारे आचार्य धर्मेंद्र महाराज सहित ग्यारह विद्वान पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से शुक्ल यजुर्वेद के माध्यम से रुद्राभिषेक कराया गया.
अरुण गुप्ता, विमल रिंगसिया, अनिल पोद्दार, ऋषभ अग्रवाल, नरेन्द्र जैन, राजेश जैन एवं शुभम सेन पुष्प एवं साज सामग्री द्वारा मंदिर का भव्य शृंगार किया गया. जिसमें शिव भक्त राजा गुप्ता का सहयोग रहा. कथा के पश्चात माँ वनभोरी परिवार, पंकज अग्रवाल एवं निभा मोदी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. महिलाओं ने किया 1008 बेलपत्रों पर रामनाम अंकित और शिव जी पर अर्पित – मनीषा मुरारका, रश्मि झाझरिया, नेहा चौधरी, संगीता मित्तल अनु, रेखा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, अंजू चेतानी, संगीता चौधरी, सुनीता चंदुका, अनिता मवंड़िया, मंजू अग्रवाल, रानी अग्रवाल, सीमा जवानपुरिया, ज्योति अग्रवाल, ममता अग्रवाल, खुशबू काउंटिया, कविता अग्रवाल, निभा मोदी, निशा नागेलिया एवं अनिता अग्रवाल.
शिवभक्त कार्यकर्ता रहे सक्रिय – किशन अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, गौरव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निर्मल पटवारी, सन्नी संघी, पीयूष अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, सुनील सिंहानिया, सुनील खंडेलवाल, संजय अग्रवाल, आकाश शाह, दीपक चेतानी, सुरेश शर्मा लिपु, विनोद शर्मा, महावीर अग्रवाल गायक, रोहित अग्रवाल, कमल किशोर अग्रवाल, ऋषभ चेतानी, गौरव अग्रवाल बाबु, संजय शर्मा, भरत अग्रवाल, सीताराम देबुका, मनोज चेतानी.
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के निमित पारडीह…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि योजना को लेकर दिल्ली की…
सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज दिल्ली के पूर्व…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद विद्युत महतो से…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती…
सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप में खाना बनाने की मामूली बातो को…