सोशल संवाद/ जमशेदपुर : टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा सोमवार को इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेंनिंग सेंटर में लोको पायलटों को फायर आपदा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने रेल इंजन में आग लगने पर बचाव के लिए दी गई फायर संयंत्र के उपयोग और सावधानियां की विस्तृत जानकारी दी। इसके उचित स्थान पर रख रखाव का प्रशिक्षण दिया। इंजन में आग लगने पर लोको पायलट की सूझबूझ और फायर संयंत्र के प्रयोग से ही भारतीय रेल की करोड़ों के नुकसान को बचाया जा सकता है ।
सिविल डिफेंस डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद के द्वारा फायर संयंत्र के प्रयोग करने की विधि मॉकड्रिल कर प्रशिक्षित किया । इसके साथ एलपीजी गैस लीकेज से आग लगने पर बुझाने की विभिन्न विधियां भी प्रस्तुत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के चारो मंडल,चक्रधरपुर,आद्रा ,रांची ,खड़गपुर के प्रशिक्षणार्थी लोको पायलट के साथ प्रशिक्षण केन्द्र के सभी अनुदेशक कर्मचारी गण उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।