October 13, 2024 10:12 pm

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का लोगो जारी….जगतार ने बनाया डिजाइन

सोशल संवाद/जमशेदपुर: कोल्हान के सिखों की सुप्रीम धार्मिक बॉडी सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का लोगो (प्रतीक चिन्ह) शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इसका लोकार्पण कमेटी के साकची स्थित कार्यालय में संयुक्त रूप से प्रधान सरदार भगवान सिंह, संरक्षक एवं तखत हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, चेयरमैन एवं झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, संरक्षक सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, लोगो डिजाइनर जगतार सिंह नागी ने संयुक्त रूप से किया।

सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह सरदार भगवान सिंह सरदार गुरदीप सिंह पप्पू के अनुसार 80 साल से ज्यादा पुरानी यह संस्था है और पूर्व में लोगो को लेकर संस्था गंभीर नहीं रही है। इन्होंने जगतार सिंह नागी के प्रति आभार जताया कि उन्होंने संस्था के प्रति जुड़ाव का बोध जताया है और लोग इस प्रतीक चिन्ह के प्रति संवेदनशील रहेंगे।

जगतार सिंह नागी के अनुसार किसी भी संस्था का एक अपना प्रतीक चिन्ह होता है और सेंट्रल कमिटी में नहीं होना उन्हें कचोट रहा था। उनके अनुसार गुरु नानक देव जी का सिख पंथ एक ओंकार अर्थात एक परमेश्वर एक परिवार पर विश्वास करता है और इसे स्थान दिया गया है और इसके साथ ही गुरु हरगोविंदजी एवं गुरु गोविंद सिंह जी ने इसे मार्शल कौम में परिणत कर दिया और इसके मद्देनजर खंडा, ढाल और कृपाण को स्थान दिया गया है।

सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतबीर सिंह सोमू के अनुसार जगतार सिंह नागी ने सराहनीय कार्य किया है। कार्यालय में सरदार गुरदीप सिंह पप्पू का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर प्रधान एडवोकेट कुलविंदर सिंह, प्रधान हरजिंदर सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, सलाहकार गुरचरण सिंह बिल्ला, कैसियर गुरनाम सिंह, मानगो के चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू, शमशेर सिंह शिन्दा, जसवंत सिंह, सुखवंत सिंह, दलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह आदि उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी