सोशल संवाद / जमशेदपुर : लोकहित अधिकार पार्टी (एलएपी) जमशेदपुर के तत्वावधान में एक समीक्षा बैठक प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी सामाजिक न्याय आधारित पार्टी है. झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे का निर्णय लिया गया है. मनोज गुप्ता ने कहा कि सभी सीटों पर चुनाव लडऩे के साथ कुछ सीटों को चिन्हित भी किया जा रहा है. जुझार सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव लडक़र लगभग साढ़े चार हजार वोट प्राप्त किया था.
यह भी पढ़े : मनोरमा खेडकर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने घर से जब्त की पिस्तौल और गोलियां
अब लोकहित अधिकार पार्टी को मजबूत बनाने में अपना योगदान देंगे. बैठक में मुख्य रूप से रामबल्लभ साहू, पारस साव, महेश राम, प्रमोद गुप्ता, रुपैय मुर्मू, दुलु मुर्मू, बलराम पातर, संजय पातर, श्याम सुंदर साव, विनय गुप्ता, कृष्णा साव, अखिलेश कुमार, शांति देवी, रीता देवी, संतोष कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहें.