---Advertisement---

‘अहंकारी को भगवान राम ने 241 पर रोक दिया, और राम विरोधी को…’ लोकसभा चुनाव परिणाम पर संघ के नेता का बड़ा बयान

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : देश में लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में एनडीए की सरकार बन चुकी है. इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से ताजा बयान इंद्रेश कुमार का आया है जिन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई थी. ऐसे में वह 2024 के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन उभरी तो, लेकिन जो अकेले पूर्ण बहुमत लाना चाहिए था, वो ऐसा कर नहीं सकी. उसे भगवान राम ने अहंकार की वजह से रोक दिया.

आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं प्राप्त हुई है, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया. भगवान का न्याय बडा सत्य है, साथ ही बड़ा आनंददायक है. उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों पर तंज कसते हुए उक्त बातें कही. हालांकि, वे किसी भी पार्टी का नाम लेने से परहेज करते नजर आए.

भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी होती गई
आगे इंद्रेश कुमार कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में रामराज्य का ‘विधान’ देखने लायक है, जिन्होंने राम की भक्ति की और धीरे-धीरे अहंकारी हो गए, वह पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो, लेकिन उसे अकेले पूर्ण बहुमत नहीं मिला, उसे भगवान ने अहंकार के कारण रोकने का काम किया. उन्होंने कहा कि भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी होती गई और उसे 241 पर ही भगवान ने रोक दिया. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए संघ के नेता ने कहा कि जिनकी राम में आस्था नहीं थी, उन सबको मिलकर भगवान ने 234 पर रोका.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---