November 26, 2024 12:15 pm

LPG सिलेंडर मात्र 600 रुपये में…सरकार दे रही है 75 लाख नए कनेक्शन

सोशल संवाद/डेस्क : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने संसद को जरुरी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गरीब परिवारों को सस्‍ती कीमत में रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) देने में अन्‍य देशों की तुलना में प्रभावी रही है. पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान, नेपाल और श्रीलंका में रसोई गैस की कीमतें भारत की तुलना में काफी ज्‍यादा हैं. हाल ही में उन्‍होंने संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए रसोई गैस की खपत की भी जानकारी दी थी. 

यह भी पढ़े : RJD के सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी लड़ेंगी चुनाव?

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना (PMUY) के तहत रसोई गैस की औसत प्रति व्‍यक्ति खपत अप्रैल-अक्‍टूबर तक 3.8 सिलेंडर रिफिल तक सुधर गई है, जो साल 2019-20 के दौरान 3.01 सिलेंडर रिफिल और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यह 3.71 थी.  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना (PMUY) के तहत केंद्र सरकार गरीब परिवारों को 300 रुपये की सब्‍स‍िडी देती है. ऐसे में योजना के लाभार्थी को 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर दिल्‍ली में 603 रुपये में मिलेगा.

अगर आप केंद्र सरकार की इस योजना के लाभार्थी हैं तो नई दिल्‍ली में इसे आपको 903 रुपये में खरीदना होगा. बाद में इसपर 300 रुपये का सब्सिडी आपके सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पाकिस्‍तान में एलपीजी सिलेंडर 1059.46 रुपये, श्रीलंका में 1,032.35 रुपये और नेपाल में 1,198.56 रुपये है. 

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि साल 2014 के दौरान एलपीजी उपभोक्‍ता 14 करोड़ थे, लेकिन अब 33 करोड़ हो चुका है. उन्‍होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत ही करीब 10 करोड़ उपभोक्‍ता हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में शुरू किया था, ताकि गरीब परिवारों को सस्‍ती कीमत पर एलपीजी गैस का लाभ दिया जा सके.  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक तीन साल में 75 लाख एलपीजी कनेक्‍शन जारी करने के लिए योजना के विस्‍तार की मंजूरी दे दी है. 75 लाख नए कनेक्‍शन से पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत कुल लाभार्थियों की संख्‍या 10.35 करोड़ हो जाएगी. 


Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल