September 27, 2023 4:29 am
Advertisement

एलपीजी सिलेंडर हुआ और भी सस्ता, जाने आपके शहर में कितनी है कीमत

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : एलपीजी सिलेंडर को लेकर महीने के पहले दिन बड़ा अपडेट आया है. जी हां… पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी की कीमत अपडेट कर दी हैं. आज यानी 1 जून को LPG सिलेंडर सस्ता किया गया है. हालांकि यह बदलाव केवल कॉमर्शिय सिलेंडर में हुआ है. यहां चर्चा कर दें कि एक मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 172 रुपये सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नजर नहीं आया था.

आज एक बार फिर तेल कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपये सस्ता किया है. इसके बाद राजधानी में यह सिलेंडर 1773 रुपये पर पहुंच गया है. एक मई 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1103 रुपये थी और आज भी उपभोक्ताओं को इसी दर पर यह उपलब्ध है.

19 किलो वाला कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब सस्ता होकर दिल्ली में 1773 रुपये में उपभोक्ताओं को मिल रहा है. आज यानी 1 जून से कोलकता में 1875.50, मुंबई में 1725 और चेन्नई में 1937 रुपये में यह सिलेंडर मिल रहा है. कॉमर्शियल सिलेंडर में आज 83.50 रुपये की और राहत तेल कंपनियों ने दी है.

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें